scorecardresearch
 

CPT के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, icaiexam.icai.org पर करें अप्लाई

सीए बनने के इच्छुक बनने के उम्मीदवारों के लिए कॉमन प्रॉफिशिएंसी टेस्ट यानि सीपीटी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरू हो गई है और सीपीटी में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

सीए बनने के इच्छुक बनने के उम्मीदवारों के लिए कॉमन प्रॉफिशिएंसी टेस्ट यानि सीपीटी के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह प्रक्रिया 4 अप्रैल से शुरू हो गई है और सीपीटी में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि सीए बनने के प्रक्रिया में सबसे पहली परीक्षा सीपीटी की होती है और उसके बाद आईपीसी, सीए फाइनल में भाग लेना होता है.

काउंसिल ऑफ चार्टेड एकाउंटेंट के नोटिफिकेशन के मुताबिक सीपीटी की परीक्षा दो सत्रों में 17 जून 2018 को आयोजित की जाएगी. दो सेशन में होने वाली इस परीक्षा का पहला सेशन सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक होगा. वहीं दूसरा सेशन दोपहर 2.00 बजे से शाम के 4.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. देशभर में सीपीटी की परीक्षा के लिए कुल 196 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं जो लोग विदेश में हैं उनके लिए भी 5 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Advertisement

24 वर्षीय CA बनेंगे जैन भिक्षु, 100 करोड़ का बिजनेस छोड़ लेंगे दीक्षा

आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 26 अप्रैल 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये लेट फीस देनी होगी और उसके बाद आप 3 मई 2018 तक अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन फीस

देश के भीतर चुने गए केंद्रों पर सीपीटी की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये देने होंगे. वहीं विदेशी उम्मीदवारों के लिए देश के अनुससार फीस तय होगी.

इंजीनियरिंग, बीकॉम नहीं 12वीं के बाद करें ये कोर्स, होगी लाखों की कमाई

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर सीपीटी के लिए आवेदन कर सकते हैं और इससे जुड़ी अन्य जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement