हरियाणा एजुकेशन डिपार्टमेंट ने एक लेटर जारी किया है जिसमें कॉलेज और स्कूल से संबंधित जानकारी दी गई है. बताया गया है कोरोना वायरस संकट के बीच ये कब तक खुलेंगे.
लेटर में 1 जुलाई से 27 जुलाई, 2020 तक गर्मियों की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी गई है. इस लेटर में बताया गया है कि 27 जुलाई के बाद स्कूल फिर से खुल सकते हैं. हालांकि, कॉलेज- यूनिवर्सिटिज 31 जुलाई, 2020 तक बंद रहेंगे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
यह तय नहीं है कि 31 जुलाई के बाद कॉलेज खुलेंगे या नहीं, क्योंकि राज्य सरकार ने उल्लेख किया है कि उच्च शिक्षा केंद्र को फिर से खोलने पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. इस बीच, सरकार ने ऑनलाइन अध्ययन को प्रोत्साहित किया और कहा, "छात्रों के लिए ई-लर्निंग जारी रखी जा सकती है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा था कि स्कूल एक तय चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं क्लास की कक्षाएं 1 जुलाई से शुरू करेंगे. इसके बाद छठी, सातवीं, आठवीं और नौवीं क्लास की पढ़ाई इसके 15 दिन बाद शुरू करेंगे. डायरेक्टोरेट स्कूल एजुकेशन ने डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन आफिसर्स को एक समिति गठन करने के लिए कहा है जो स्कूल खोलने को लेकर अपने फीडबैक समेत रिपोर्ट पेश करेगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने कहा कि प्राइमरी कक्षाओं की पढ़ाई अगस्त से शुरू किए जाने की योजना है. प्राइमरी की कक्षाएं भी स्कूल शिफ्ट में चलाएंगे. इसमें आधे स्टूडेंट्स पहली शिफ्ट और आधे दूसरी शिफ्ट में पढ़ेंगे. फिलहाल अभी ये तय नहीं किया गया है कि ये मॉर्निंग या इवनिंग शिफ्ट्स होंगी या अल्टरनेट दिन में, अभी स्कूल इस पर एक रूपरेखा तैयार करेंगे.