scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat Board Class 12 Result 2025 Live: जारी हुआ गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां रोल नंबर डालकर एक क्लिक में चेक करें रिजल्ट

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 मई 2025, 11:51 AM IST

GSEB HSC Result 2025 Live: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने कक्षा 12वीं कक्षा (एचएससी) के परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए छात्र सुबह 10:30 बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर अपने नतीजे देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है.

Gujarat Board 12th Result Live Updates Gujarat Board 12th Result Live Updates

Gujarat Board 12th Result Live Updates: गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार,  सुबह 10:30 बजे गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) और जनरल स्ट्रीम सहित कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. 

Direct Link To Check Gujarat Board Result 2025

छात्र आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट साइंस, जनरल और वोकेशनल स्ट्रीम के लिए जारी किए जाएंगे. बोर्ड के अनुसार, छात्रों को अपने नतीजे देखने के लिए परीक्षा हॉल में उन्हें आवंटित सीट नंबर दर्ज करना होगा.

How To Check Gujarat Board Result On Official Website 2025:

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट - gseb.org पर जाएं.
Step 2: होमपेज पर जीएसईबी एचएससी या कक्षा 12 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: अपना सीट नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
Step 4: डिटेल्स सबमिट करें.
Step 5: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा.
Step 6: भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.

How To Check Gujarat Board Result On WhatsApp:

Step 1: अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर WhatsApp खोलें.
Step 2: 6357300971 नंबर को नए कॉन्टेक्ट नंबर के रूप में सेव करें.
Step 3: एक नई चैट खोलें और अपना गुजरात बोर्ड सीट नंबर टाइप करें.
Step 4: संदेश भेजने के लिए भेजें आइकन पर टैप करें.
Step 5: आपको अपना GSEB 12वीं और GUJCET 2025 का रिजल्ट एक ही WhatsApp नंबर पर मिलेगा.

गुजरात बोर्ड 12वीं की मार्कशीट कब मिलेगी?

स्कूलों से मार्कशीट, सर्टिफिकेट और स्कूल रजिस्टर (SR) को लेकर नोटिफिकेशन बाद में जारी की जाएगी. इसके अतिरिक्त, परिणाम के बाद की प्रक्रियाओं के लिए मुख्य निर्देशों को रेखांकित करने वाला एक परिपत्र - जिसमें परिणाम सत्यापन, पेपर रीचेकिंग, नाम सुधार, अंक सुधार और परीक्षा में फिर से शामिल होना शामिल है.

11:51 AM (7 महीने पहले)

इस साल कुल 91.88 प्रतिशत छात्र पास

Posted by :- Pallavi Pathak

ममहाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.88% दर्ज किया गया है. महाराष्ट्र बोर्ड के परिणाम देखने के लिए डायरेक्ट लिंक दोपहर 1 बजे सक्रिय किया जाएगा.

10:43 AM (7 महीने पहले)

Gujarat Board 12th Result Declared: यहां चेक करें गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया हुआ है.

Direct Link To Check Gujarat Board Result 2025

Gujarat board 12th result ouy

 

 

10:38 AM (7 महीने पहले)

Gujarat Board 12th Result 2025: कुछ ही देर में एक्टिव होगा लिंक

Posted by :- Pallavi Pathak

GSEB 12वीं रिजल्ट चेक करने का लिंक अभी एक्टिव नहीं किया गया है. उपलब्ध होने पर अपडेट कर दिया जाएगा.

10:24 AM (7 महीने पहले)

बस कुछ ही मिनटों में जारी होगा गुजरात बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Radha

गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने वाला है, जो भी छात्र इस परीक्षा में उपस्थित थे, वे आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैंं. अगर आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो रही है या लोड होने में बहुत ज्यादा समय ले रही है, तो छात्र दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर WhatsApp पर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
10:21 AM (7 महीने पहले)

Direct Link To Check Gujarat Board 12th Result 2025

Posted by :- Pallavi Pathak

गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी होने में बस 10 मिनट का समय बचा है. इस परीक्षा में शामिल हुए छात्र डायरेक्ट लिंक सेव करके रख लें. रिजल्ट जारी होते ही इस लिंक पर क्लिक करके स्कोर कार्ड देखा जा सकेगा.

Direct Link To Check Gujarat Board 12th Result 2025

10:04 AM (7 महीने पहले)

How To Check Gujarat Board Result On WhatsApp

Posted by :- Pallavi Pathak

Step 1: अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर WhatsApp खोलें.
Step 2: 6357300971 नंबर को नए कॉन्टेक्ट नंबर के रूप में सेव करें.
Step 3: एक नई चैट खोलें और अपना गुजरात बोर्ड सीट नंबर टाइप करें.
Step 4: संदेश भेजने के लिए भेजें आइकन पर टैप करें.
Step 5: आपको अपना GSEB 12वीं और GUJCET 2025 का रिजल्ट एक ही WhatsApp नंबर पर मिलेगा.

9:57 AM (7 महीने पहले)

Gujarat Board 12th Result 2025: आधे घंटे बाद जारी होगा गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. सुबह 10:30 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. इस साल 12वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों को अपने परिणामों का बस आधे घंटे इंतजार करना होगा.

9:48 AM (7 महीने पहले)

यहां चेक करें ग्रेडिंग सिस्टम

Posted by :- Radha

गुजरात बोर्ड में अगर किसी छात्र को 91 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर मिलते हैं तो उन छात्रों को A1 ग्रेड मिलेगा. वहीं, 80 से 91 प्रतिशत हासिल करने वाले छात्रों को A2 ग्रेड मिलेगा. वहीं, अगर किसी छात्र को 71 से 80 प्रतिशत नंबर आते हैं तो छात्रों को B1 ग्रेड मिलेगा. इसके साथ ही अगर कोई छात्र 61 से 70 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्रों को B2 ग्रेड मिलेगा. 35 प्रतिशत अंक लाने वालों छात्रों को पास माना जाएगा, इससे कम नंबर लाने वालों को फेल घोषित किया जाएगा. 

9:39 AM (7 महीने पहले)

यहां चेक करें पिछले साल का पास परसेंटेज

Posted by :- Radha

आपको बता दें कि साल 2024 में गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट का पास प्रतिशत 82.45% था. जिसमें साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 82.25 परसेंट और जनरल स्ट्रीम का पास प्रतिशत 91.93 परसेंट था.

Advertisement
9:34 AM (7 महीने पहले)

दो शिफ्ट में हुई थी परीक्षा

Posted by :- Radha

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट की परीक्षा की टाइमिंग 10:30 बजे से 1:45 बजे तक थी और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6:15 बजे तक थी. 

9:26 AM (7 महीने पहले)

SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

Posted by :- Radha

 

  • गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स पर जाएं.
  • यहां आपको मैसेज बॉक्स में GJ12SSeat_Number को 58888111 पर भेजें.
  • कुछ ही देर में आपके मोबाइल फोन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा. 
9:19 AM (7 महीने पहले)

ऐसे चेक करें गुजरात बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Radha

 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - gseb.org पर जाएं.
  • होमपेज पर जीएसईबी एचएससी या कक्षा 12 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना सीट नंबर और अन्य आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
  • सभी डिटेल्स दर्ज करें.
  • आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • भविष्य के लिए रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.
9:14 AM (7 महीने पहले)

10:30 बजे जारी होगा गुजरात बोर्ड का रिजल्ट

Posted by :- Pallavi Pathak

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी जीएसईबी (GSEB) एचएससी यानी कक्षा 12वीं के परिणाम घोषित करने वाला है. इस साल परीक्षा में शामिल हुए छात्र सुबह 10:30 बजे से आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement