scorecardresearch
 

सरकार ने AICTE के पुनर्गठन के लिए कमेटी गठित की

सरकार ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के पुनर्गठन के लिए एक समीक्षा कमेटी का गठन किया है.

Advertisement
X
AICTE
AICTE

सरकार ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के पुनर्गठन के लिए एक समीक्षा कमेटी का गठन किया है. ये गठन इसलिए किया गया है जिससे  तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में होने वाले विस्तार और बढ़ती जटिलताओं के चलते सामने आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके.

चार सदस्यीय कमेटी का नेतृत्व पूर्व शिक्षा सचिव एम के काव करेंगे. कमेटी एआईसीटीई के प्रदर्शन का मूल्यांकन करेगी, उसके अधिनियम में संशोधन सुझाएगी ताकि वर्तमान समय की जरूरतों को पूरा किया जा सके. इसके साथ ही यह कमेटी तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में मजबूत प्रमाणन व्यवस्था गठन के तरीके सुझाएगी.

कमेटी को छह महीने में अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है.

Advertisement
Advertisement