scorecardresearch
 

पहली बार इंडियन आर्मी में सेलेक्ट हुईं लड़कियां, ऐसे थे उनके रिएक्शन

देश में पहली बार इंडियन आर्मी ने सेना में महिलाओं की भर्ती की शुरुआत की है. अभी तक भारतीय सेना में सिर्फ पुरुषों की ही भर्ती होती थी. गुरुवार को लखनऊ के एसीएम स्टेडियम में चयनित महिला कैंडिडेट्स का फिजिकल रिक्रूटमेंट किया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

देश में पहली बार इंडियन आर्मी ने सेना में महिलाओं की भर्ती की शुरुआत की है. अभी तक भारतीय सेना में सिर्फ पुरुषों की ही भर्ती होती थी. गुरुवार को लखनऊ के एसीएम स्टेडियम में चयनित महिला कैंडिडेट्स का फिजिकल रिक्रूटमेंट किया गया. यहां एग्जाम के तौर पर दौड़ और कूद की परीक्षा हुई. यहां चयनित उम्मीदवारों का कहना है कि उन्हें भी अब लड़कों की तरह देश की सेवा करने का मौका मिलेगा.

आशुतोष मेहता, कर्नल इंडियन आर्मी ने कहा कि सेना में पहली बार सिपाही के तौर पर महिला की भर्ती हो रही है. इसके चलते उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कैंडिडेट ने हिस्सा लिया है. अब उनके लिए लखनऊ में रिक्रूटमेंट किया गया. उम्मीदवारों ने इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. इसमें रिटेन एग्जाम के बाद उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया. इनमें दोनों राज्यों के उम्मीदवारों की संख्या 4458 है.

Advertisement

यहां पहुंची महिला परीक्षार्थी ने कहा कि देखिए महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा मौका है. जैसा कि हम जानते हैं कि पहली बार आर्मी में महिलाओं की भर्ती हो रही है. हम यहां पर अपने आपको खुद भी देख सकते हैं कि हम कितना बेटर हैं और हम कितना अच्छा कर सकते हैं. यहां हमें काफी कुछ अच्छा देखने को मिला.

एक अन्य परीक्षार्थी ने कहा कि इतने सारे प्रतिद्वंदी थे, उनमें से हम आगे आए और हमें मौका मिला. अब बहुत अच्छा फील हो रहा है. देश की सेवा करनी थी तभी शायद हम लोग यहां आये. जज्बा था इसीलिए आए, नहीं होता जज्बा तो क्यों आते यहां पर क्यों अप्लाई करते.

एक अन्य परीक्षार्थी ने कहा कि इंडियन आर्मी ने पहली बार महिलाओं का रिक्रूटमेंट किया है. ये बहुत ही अच्छी बात है और नारी सशक्तीकरण को बढ़ावा दे रहा है. यह मौका मिलने के बाद महिलाएं और भी अच्छा कर सकती हैं. अभी तक सिर्फ लड़के ही मिलिट्री में जाते थे अब महिलाएं भी जाएंगी और उनको भी देश की सेवा करने का मौका मिलेगा.

महिला परीक्षार्थी ने कहा कि मैं तो यह कहना चाहूंगी पहली बार ऐसा मौका मिला. सभी लड़कियों ने बेस्ट किया. हम लोगों ने भी बेस्ट किया. एग्जाम के बाद हम लोगों को चयनित किया गया और हम लोग यहां पहुंचे. इसके बाद हमलोगों की लिखित परीक्षा होगी.  उसी के बाद हमें देश सेवा का मौका मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement