कॉलेज का नाम: एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, नई दिल्ली
कॉलेज का विवरण:एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन की स्थापना 2003 में छात्रों की जर्नलिज्म की ओर बढ़ती रुचि को देखकर की गई थी. यह एक प्राइवेट संस्थान है जिसे पूरे दिल्ली/ एनसीआर में पहली रैंक हासिल है.
संपर्क करें : एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, एपीजे कैंपस, इंस्टीट्युशनल एरिया, सेक्टर-8, द्वारका, दिल्ली-110077
फोन: 011 - 2536 - 7821
ईमेल: aimc.del@apj.edu
वेबसाइट: apeejay.edu/aimc
इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित कोर्स:
कोर्स का नाम: पीजी डिप्लोमा इन कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन/इवेंट मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: इस कोर्स में इंट्रोडक्शन टू कम्यूनिकेशन,
प्रिंसिपल्स ऑफ मार्केटिंग, ब्रांड मैनेजमेंट, डिजिटल फोटोग्राफी, पब्लिक
रिलेशन्स मैनेजमेंट, इवेंट मार्केटिंग, इवेंट मैनेजमेंट जैसे कोर्स पढ़ाए
जाते है.
डिग्री: पीजीडी
अवधि: 1 साल
एडमिशन प्रक्रिया: एडमिशन के लिए एंट्रेंस और इंटरव्यू क्वालीफाई करना अनिवार्य है. आमतौर पर एडमिशन प्रक्रिया जून-जुलाई में शुरू होती है. देर से एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए डायरेक्ट एडमिशन की सुविधा उपलब्ध है.
योग्यता: बैचलर डिग्री