DU ECA Application 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक्सट्रा करिकुलर एक्टीविटीज यानी ECA कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एडमिशन की तारीख की घोषणा कर दी है.
जो उम्मीदवार अंडरग्रेजुएशन, पोस्टग्रेजुएशन, MPhil और PhD प्रोग्राम जैसे कोर्सेज में दाखिला लेना चाहते हैं वह दिल्ली यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. (नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक)
1 अगस्त से ECA कोटे के जरिए दाखिला लेने वालों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, सर्टिफिकेट में गड़बड़ी न हो इसके लिए दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच होगी.बता दें, आवेदन की फीस 100 रुपये होगी.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
आपको बता दें, डीयू ने 31 जुलाई तक एंट्रेंस आधारित यूजी, पीजी, एमफिल, पीएचडी कोर्सेज के लिए आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
DU Admission 2020: ECA मार्किंग स्कीम क्या है?
ईसीए कैटेगरी के तहत अपलोड किए गए प्रमाणपत्रों का मूल्यांकन 100 अंकों से किया जाएगा. जो छात्र 20 अंक या उससे ज्यादा लाने में सफल होते हैं, वह ECA एडमिशन की फाइनल लिस्ट के लिए योग्य होंगे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
किन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
1. 1 CREATIVE WRITING
2 DANCE
3 DEBATE
4 DIGITAL MEDIA
5 FINE ARTS
6 MUSIC (VOCAL)
7 MUSIC (INSTRUMENTAL:indian)
8 MUSIC (INSTRUMENTAL:Western)
9 THEATRE
10 QUIZ
11 DIVINITY
12 NCC
13 NSS
14 YOGA