scorecardresearch
 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की में दो साल का फुल टाइम एमबीए कोर्स

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT Roorkee) AICTE द्वारा अनुमोदित संस्थान है. 21 सितम्बर 2001 को भारत सरकार ने अध्यादेश जारी कर इसे देश का सातवां 'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी' संस्थान का दर्जा दिया है.

Advertisement
X
Department of Management Studies, Indian Institute of Technology, Roorkee
Department of Management Studies, Indian Institute of Technology, Roorkee

कॉलेज का नाम: डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीस, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की(Department of Management Studies, Indian Institute of Technology, Roorkee)

कॉलेज का विवरण: यह AICTE द्वारा अनुमोदित संस्थान है. 21 सितंबर 2001 को भारत सरकार ने अध्यादेश जारी कर इसे देश का सातवां 'इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी' संस्थान का दर्जा दिया है. अब यह अध्यादेश एक एक्ट बन चुका है.

फैसिलिटी: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की (IIT Roorkee) में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं:-
लाइब्रेरी
क्लासरूम
हॉस्टल
बैंक
क्लब
कंप्यूटर सेंटर
गेस्ट हाउस
स्पोर्ट्स और गेम्स

संपर्क: डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, रुड़की, उत्तर प्रदेश, इंडिया-247 667
ईमेंल:
regis@iitr.ernet.in, dugs@iitr.ernet.in, aracd@iitr.ernet.in
वेबसाइट: www.iitr.ac.in
फोन न: 01332 - 285311, 284289, 285200

डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीस, रुड़की में फुल टाइम एमबीए से संबंधित निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
(Master of Business Administation)
कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है, जिसे भविष्य में बिजनेस लीडर या मैनेजर बनने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है. कोर्स का मकसद छात्रों को मैनेजमेंट के क्षेत्र में कौशल और आत्मविश्वास से भरपूर बनाना है.
अवधि: दो साल
योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: कैट (CAT), UPMCAT क्वालिफाई स्टूडेंट्स ही एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते है.
सीट: 60

Advertisement
Advertisement