दिल्ली विश्वविद्यालय का एक विद्यार्थी उस वक्त चौंक गया, जब विश्वविद्यालय की ओर से जारी की गई उसकी डिग्री में उसका नाम ही बदल दिया. खास बात ये है कि विद्यार्थी के नाम में कोई स्पेलिंग की गलती नहीं है, बल्कि उसके नाम को ट्रांसलेट कर हिंदी में लिख दिया गया है.
बता दें कि 25 साल के प्रिंस कपूर ने 2015 में दिल्ली विश्वविद्यालय की स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से बीकॉम का कोर्स किया था और तीन साल बाद जब उसकी डिग्री आई तो उसमें नाम चौंकाने वाला था. दरअसल यूनिवर्सिटी ने उसके नाम प्रिंस कपूर को हिंदी में अनुवाद करते हुए उसे राजकुमार कपूर कर दिया.
वर्ल्ड क्लास बनने के लिए 100 'कॉलेजों' ने किया अप्लाई, 20 सलेक्ट
हालांकि डिस्टेंस लर्गिंग एजुकेशन के डायरेक्टर सीएस दुबे के लिए आश्चर्यचकित करने वाला नहीं है. प्रिंस के अनुसार उनके लिए डिग्री बहुत आवश्यक है. वहीं एसओएल के डायरेक्टर ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि यह कभी कभी होता है और यह नियमित कॉलेजों में भी हो जाता है.
दिल्ली में मिला फर्जी शिक्षा बोर्ड, देता था स्कूल, यूनिवर्सिटी की डिग्री
उन्होंने ये भी कहा कि जब आपको 4 लाख डिग्री इश्यू करनी होती है तो एक-दो डिग्री में गलती हो जाती है. नाम हाथ से लिखे जाते हैं और यह पहले अंग्रेजी में लिखे जाते हैं और बाद में हिंदी में लिखे जाते हैं. इसलिए गलती हो जाती है. उम्मीदवार इसे करेक्शन के लिए भेज सकते हैं और उन्हें सही सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा.