scorecardresearch
 
Advertisement

DUSU Election Result 2025 LIVE: फिर ABVP का कब्जा, सिर्फ एक पोस्ट जीत पाई NSUI... आर्यन मान बने अध्यक्ष

aajtak.in | नई दिल्ली | 19 सितंबर 2025, 3:43 PM IST

DUSU Election Result Live Updates: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इस साल ABVP ने तीन पोस्ट पर जीत हासिल की है. वहीं, NSUI बस एक सीट पर अपना कब्जा जमा पाई है. डूसू के नए उपाध्यक्ष NSUI से होंगे.

DUSU चुनाव 2025 में अध्यक्ष समेत तीन पदों पर ABVP आगे चल रही है, उपाध्यक्ष पद पर NSUI बढ़त बनाए हुए हैं(Photo: PTI) DUSU चुनाव 2025 में अध्यक्ष समेत तीन पदों पर ABVP आगे चल रही है, उपाध्यक्ष पद पर NSUI बढ़त बनाए हुए हैं(Photo: PTI)

Delhi University Student Election LIVE 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय के 30वें DUSU (दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ) चुनाव में ABVP के आर्यन मान ने प्रेसिडेंट पद पर जीत हासिल की है. वहीं, NSUI के राहुल झांसला ने उपाध्यक्ष पद अपने नाम किया है. इसके अलावा ज्वॉइंट सेक्रेटरी और सेक्रेटरी पद पर भी ABVP का कब्जा रहा.

अभी तक 39.45 प्रतिशत रहा मतदान

 2025 चुनावों में 52 केंद्रों पर 195 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ है. 36 कॉलेजों और विभागों में सुबह का सत्र सुबह 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला, जबकि आठ कॉलेजों में शाम का सत्र दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 7:30 वोट डाले गए. दोपहर बाद तक, 43 मतदान केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) मतगणना केंद्र पर पहुंचा दी गईं थीं, जिनमें कुल 1,33,412 मत दर्ज किए गए. अब तक 52,635 मतों के आंकड़े प्राप्त हो चुके है. इस प्रकार मतदान प्रतिशत लगभग 39.45 प्रतिशत रहा है.

मतदान सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ

DUSU के मुख्य चुनाव अधिकारी, प्रो. राज किशोर शर्मा ने कहा कि कुल मिलाकर मतदान प्रक्रिया सफल रही. उन्होंने कहा, सभी मतदान केंद्रों पर लगातार नज़र रखी, सीसीटीवी कवरेज सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई थीं. बहुउद्देशीय हॉल में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं."

पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था बनी रही और परिसरों में 600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहे, जिनमें से कुछ ने बॉडी कैमरा भी पहना हुआ था. परिसरों की निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का इस्तेमाल किया गया. मतदान के बाद, ईवीएम को विश्वविद्यालय खेल परिसर के बहुउद्देशीय हॉल में सुरक्षित रूप से रखा गया.

मतदान के बीच हेराफेरी का आरोप

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पर EVM से छेड़छाड़ का आरोप लगाया और दावा किया कि हंसराज और किरोड़ीमल कॉलेजों में ABVP उम्मीदवारों के नामों के आगे नीली स्याही के निशान पाए गए. ABVP ने इन आरोपों को "निराधार और हताशाजनक" बताते हुए DUSU के सभी चार पदों पर जीत का भरोसा जताया.

किरोड़ीमल कॉलेज में दोपहर करीब 1.30 बजे NSUI अध्यक्ष रौनक खत्री लगभग 40 बाहरी लोगों के साथ परिसर में घुस आए. सुरक्षाकर्मियों ने समूह को रोकने की कोशिश की, लेकिन जब वे जबरन कॉलेज परिसर में घुसे तो झड़पें शुरू हो गईं. 

चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, अब सभी की निगाहें मतगणना पर हैं, सुबह 8 बजे उत्तरी परिसर स्थित यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम के मल्टीपर्पस हॉल में शुरू की जाएगी. ये नतीजे आने वाले वर्ष के लिए भारत के सबसे राजनीतिक रूप से सक्रिय छात्र संघों में से एक के नेतृत्व का निर्धारण करेंगे.

 
3:43 PM (2 महीने पहले)

जीत के बाद बोले आर्यन मान

Posted by :- Mohit

चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद आर्यन मान ने कहा है कि हमारी प्राथमिकता है कि सबसे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए मेट्रो पास जल्द से जल्द शुरू हो. साथ ही कॉलेजों का इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक हो.

3:25 PM (2 महीने पहले)

DUSU Election Result 2025: NSUI ने किस पद पर हासिल की जीत

Posted by :- Pallavi Pathak

NSUI ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है. इस तरह चुनावी नतीजों में ABVP ने एक बार फिर से अपनी मज़बूत पकड़ दिखाई है, जबकि NSUI ने उपाध्यक्ष पद जीतकर छात्र राजनीति में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.

rahul yadav

3:23 PM (2 महीने पहले)

DUSU Election 2025: ABVP की किन पदों पर जीत

Posted by :- Pallavi Pathak

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार ABVP ने चार में से तीन सीटों पर जीत दर्ज की है. अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर ABVP के उम्मीदवार विजयी रहे हैं.

DUSU Election 2025

3:13 PM (2 महीने पहले)

ABVP की प्रेसिडेंट पद पर जीत, उपाध्यक्ष NSUI से

Posted by :- Pallavi Pathak

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 2025 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस बार ABVP ने अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की है, जबकि NSUI ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है. इस तरह दोनों छात्र संगठनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन कुल मिलाकर ABVP ने तीन अहम पदों पर जीत हासिल कर बढ़त बनाए रखी. वहीं, NSUI के राहुल झांसला ने उपाध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज कर पार्टी की इज़्ज़त बचाई.

Advertisement
2:17 PM (2 महीने पहले)

DUSU Election Result Previous Year: पिछले साल NSUI का कब्जा, इस साल ABVP आगे

Posted by :- Pallavi Pathak

पिछले साल हुए डूसू चुनावों में, कांग्रेस समर्थित भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने सात साल बाद वापसी करते हुए अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर कब्ज़ा जमाया था. आरएसएस समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को उपाध्यक्ष और सचिव पदों पर जीत हासिल की थी. इस साल ABVP वोटों कि गिनती में बढ़त बनाए हुए हैं. अध्यक्ष पद पर  ABVP के आर्यन मान और उपाध्यक्ष पद पर NSUI के राहुल झांसला आगे हैं.

12:39 PM (2 महीने पहले)

DUSU 2025 काउंटिंग अपडेट (राउंड 8)

Posted by :- Pallavi Pathak

कुल वोट (राउंड 8 तक) –

  • अध्यक्ष: 23,407

  • उपाध्यक्ष: 23,395

  • सचिव: 23,399

  • संयुक्त सचिव: 23,424

अध्यक्ष पद

  • आर्यन मान : 10,362

  • जोसलिन चौधरी : 5,294

  • उमांशी लांबा : 2,349

उपाध्यक्ष पद

  • गोविंद तंवर : 7,643

  • राहुल झांसला : 11,606

सचिव पद

  • कुणाल चौधरी : 8,353

  • कबीर : 6,727

संयुक्त सचिव पद

  • दीपिका झा : 8,009

  • लवकुश भड़ाना : 7,055

सोर्स- अनमोल बाली

12:12 PM (2 महीने पहले)

किसे कितने वोट मिले?

Posted by :- Mohit

सातवें राउंड तक क्या है स्थिति?

ABVP
आर्यन- 9125
गोविंद- 6651
कुनाल- 7437
दीपिका- 6796
..
NSUI
जोसलिन- 4347
राहुल झांसला- 9826
कबीर- 5724
लवकुश 5679

सोर्स- अनमोल बाली

12:10 PM (2 महीने पहले)

सातवें राउंड तक ABVP का दबदबा

Posted by :- Mohit

DUSU चुनाव में 7 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है और ABVP तीन पदों पर आगे चल रही है. अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान 4778 वोटों से लीड कर रहे हैं. आर्यन मान को अभी तक 9125 और NSUI की जोसलिन को 4347 वोट मिले हैं. 

11:56 AM (2 महीने पहले)

DUSU Election Counting: 6th राउंड के किस पार्टी को मिले रहे कितने वोट

Posted by :- Pallavi Pathak

एबीवीपी (ABVP)

  • अध्यक्ष = 8248

  • उपाध्यक्ष = 6019

  • सचिव = 6536

  • संयुक्त सचिव = 5936

एनएसयूआई (NSUI)

  • अध्यक्ष = 3814

  • उपाध्यक्ष = 8317

  • सचिव = 4719

  • संयुक्त सचिव = 5159

Advertisement
11:45 AM (2 महीने पहले)

पिछले कुछ सालों में कौन रहा DUSU का प्रेसिडेंट

Posted by :- Pallavi Pathak
  • 2011–12: अजय छिकरा — एनएसयूआई (NSUI)

  • 2012–13: अरुण हूड़ा — एनएसयूआई (NSUI)

  • 2013–14: अमन अवाना — एबीवीपी (ABVP)

  • 2014–15: मोहित नागर — एबीवीपी (ABVP)

  • 2015–16: सतेंद्र (सतिंदर) अवाना — एबीवीपी (ABVP)

  • 2016–17: अमित तंवर — एबीवीपी (ABVP)

  • 2017–18: रॉकी तुशिर (रॉकी तुसीद) — एनएसयूआई (NSUI)

  • 2018–19: अंकिव (अंकिव बैसोया) — एबीवीपी (ABVP)

  • 2019: अक्षित दहिया — एबीवीपी (ABVP)

  • चुनाव नहीं हुए

  • 2023–24: तुषार (तुषार डेडहा) — एबीवीपी (ABVP)

  • 2024–25: रौनक (रौनक/रोनक) खत्री — एनएसयूआई (NSUI)

11:27 AM (2 महीने पहले)

उपाध्यक्ष पद पर NSUI के उपाध्यक्ष राहुल झांसला आगे

Posted by :- Pallavi Pathak

एबीवीपी उम्मीदवार:
अध्यक्ष – आर्यन मान, 5109 वोट
उपाध्यक्ष – गोविंद तंवर, 4034 वोट
सचिव – कुणाल चौधरी, 4446 वोट
संयुक्त सचिव – दीपिका झा 3775

एनएसयूआई उम्मीदवार:
अध्यक्ष – जोसलिन नंदिता चौधरी, 2099 वोट
उपाध्यक्ष – राहुल झांसला, 4794 वोट
सचिव – कबीर, 2695 वोट
संयुक्त सचिव – लवकुश भड़ाना, 3141 वोट

11:12 AM (2 महीने पहले)

DUSU 2025: किस कैंडिडेट को मिल रहे कितने वोट

Posted by :- Pallavi Pathak

ABVP प्रत्याशी:-
अध्यक्ष - आर्यन मान 3222
उपाध्यक्ष - गोविंद तंवर 1202 
सचिव - कुणाल चौधरी 2683
संयुक्त सचिव- दीपिका झा 2437 

NSUI
अध्यक्ष - जोश्लिन नंदिता चौधरी 1242
उपाध्यक्ष - राहुल झांसला 3137
सचिव - कबीर 1753
संयुक्त सचिव- लवकुश भड़ाना 1953

11:05 AM (2 महीने पहले)

DUSU Election Counting Update 2025: तीनों पदों पर ABVP मजबूत

Posted by :- Pallavi Pathak

अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आर्यन मान को 3,222 वोट मिले हैं, जबकि एनएसयूआई की उम्मीदवार जोस्लिन नंदिता चौधरी को 1,242 वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं उपाध्यक्ष पद पर बाज़ी एनएसयूआई के राहुल झांसला मारते दिख रहे हैं, जिन्हें 3,137 वोट मिले हैं. इस पद पर एबीवीपी के गोविंद तंवर को अब तक 1,202 वोट ही मिले हैं.

Source: हर्षित

10:45 AM (2 महीने पहले)

ABVP और NSUI के बीच कांटे की टक्कर

Posted by :- Pallavi Pathak

शुरुआती रुझानों से साफ है कि एबीवीपी अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि एनएसयूआई उपाध्यक्ष पद पर आगे चल रही है. प्रेसिडेंट पद पर आर्यन मान बढ़त बनाए हुए हैं.

सोर्स- अनमोल बाली

Advertisement
10:44 AM (2 महीने पहले)

DUSU Election Counting Update: NSUI उम्मीदवार को अभी तक 877 वोट

Posted by :- Pallavi Pathak

संयुक्त सचिव पद (Joint Secretary): एबीवीपी की दीपिका झा 1,315 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं. ज्वॉइंट सेक्रेटरी के पद पर एनएसयूआई के लवकुश भारदाना को अभी तक 877 वोट मिले हैं. वोटों की गिनती जारी है.

सोर्स- अनमोल बाली

10:42 AM (2 महीने पहले)

DUSU Election Counting Result: सेक्रेटरी पद पर ABVP आगे

Posted by :- Pallavi Pathak

सचिव पद (Secretary): एबीवीपी के कुनाल चौधरी 1,410 वोट मिले हैं वहीं एनएसयूआई के कबीर को 845 वोट मिले हैं.

 

10:42 AM (2 महीने पहले)

वाइस प्रेसिडेंट पद पर NSUI आगे

Posted by :- Pallavi Pathak

उपाध्यक्ष पद (Vice President): एनएसयूआई उम्मीदवार राहुल झांसला 1,606 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि एबीवीपी के गोविंद तनवर को  अभी तक1,202 वोट मिले हैं.

10:41 AM (2 महीने पहले)

ABVP Leading in DUSU Election: प्रेसिडेंट पद पर आर्यन मान आगे

Posted by :- Pallavi Pathak

अध्यक्ष पद (President): एबीवीपी उम्मीदवार आर्यन मान 1,696 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं जबकि एनएसयूआई की जोस्लिन नंदिता चौधरी को अभी तक 714 वोट मिले हैं.

10:38 AM (2 महीने पहले)

ABVP और NSUI के बीच कड़ा मुकाबला

Posted by :- Pallavi Pathak

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझानों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
 

Advertisement
10:19 AM (2 महीने पहले)

DUSU 2025: नतीजे आने से पहले कड़ी सुरक्षा

Posted by :- Pallavi Pathak

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के नतीजे आज घोषित होने हैं, इसलिए परिसर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

 

10:14 AM (2 महीने पहले)

DUSU Election Result 2025: छात्रों को नतीजे का बेसब्री से इंतजार

Posted by :- Pallavi Pathak

"स्वच्छ और हरित चुनाव" और महिला उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या के साथ एक जोशीले अभियान के बाद, अब सभी की निगाहें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के चार प्रमुख पदों के लिए एबीवीपी, एनएसयूआई और वामपंथी गठबंधन (AISA-SFI) के बीच होने वाले मुकाबले पर टिकी हैं.

9:58 AM (2 महीने पहले)

Delhi University Election Update: इस साल 4 प्रतिशत ज्यादा हुआ मतदान

Posted by :- Pallavi Pathak

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर राज किशोर शर्मा ने कहा, 'मतगणना सुबह 8 बजे निर्धारित थी और हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है। हम उम्मीदवारों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोल दिए हैं और फिर मशीनों पर गिनती कर रहे हैं. इस प्रक्रिया के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों को तैनात किया गया है. ईवीएम के आधार पर मतगणना लगभग 18 से 20 राउंड तक चलेगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस साल मतदान प्रतिशत पिछले साल की तुलना में अच्छा रहा, जिसमें 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

9:26 AM (2 महीने पहले)

DUSU Election Counting: वोटों की गिनती जारी.

Posted by :- Pallavi Pathak

वोटों की गिनती अभी जारी है. रुझान आना कुछ देर में शुरू हो जाएंगे.

9:06 AM (2 महीने पहले)

ABVP Candidate Aryan Maan: महंगी और लग्जरी गाड़ियों में प्रचार

Posted by :- Pallavi Pathak

आर्यन मान अपने पिता की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. उनके पिता एक सफल बिजनेसमैन हैं और रॉयल ग्रीन शराब ब्रांड के मालिक भी है. इसके अलावा पिता बेरी स्थित एडीएस ग्रुप के कार्यकारी निदेशक भी हैं. सोशल मीडिया पर आर्यन मान के कई वीडियोज वायरल हुए हैं, जिनमें वे महंगी और लग्जरी गाड़ियों में प्रचार करते नजर आए हैं.

Advertisement
8:48 AM (2 महीने पहले)

कौन हैं ABVP से प्रेसिडेंट पद के लिए लड़ने वाले आर्यन मान

Posted by :- Pallavi Pathak

हरियाणा के बहादुरगढ़ निवासी मान हंसराज कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे हैं और वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में मास्टर्स कर रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में, वे एबीवीपी के नेतृत्व वाले छात्र आंदोलनों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं, जिनमें फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ अभियान और विश्वविद्यालय के बुनियादी ढांचे पर मुख्य रूप से बात करते हैं.

8:35 AM (2 महीने पहले)

DUSU Election counting begins: शुरू हुई काउंटिंग

Posted by :- Pallavi Pathak

वोटों की गिनती शुरी हो चुकी है. कुछ ही देर में रुझान आना शुरू हो जाएंगे, फिर देखना होगा इस बाद डूसू चुनाव में कौन-सा छात्र संघ बाजी मारता है. चुनावों में ABVP, NSUI और AAP में कांटे की टक्कर है.

8:25 AM (2 महीने पहले)

DUSU Election Result 2025: जीते के जश्न में नहीं निकलेगा जुलूस

Posted by :- Pallavi Pathak

दिल्ली छात्र संघ चुनावों की काउंटिंग कुछ ही देर में शुरू की जाएगी. दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार इस वर्ष कोई विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा.

8:12 AM (2 महीने पहले)

DUSU 2025: 39.45% छात्रों ने डाला वोट

Posted by :- Pallavi Pathak

 

8:10 AM (2 महीने पहले)

DUSU 2025: 8:30 बजे शुरू होगी काउंटिंग

Posted by :- Pallavi Pathak

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 2025 के लिए वोटो की काउंटिंग 8:30 बजे शुरू की जाएगी. आज दोपहर तक नतीजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट से जुड़े हर अपडेट तुरंत जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग को चेक करते रहें.

Advertisement
7:53 AM (2 महीने पहले)

DUSU ABVP vs NSUI 2025: इस चुनाव में NSUI का क्या एजेंडा है?

Posted by :- Pallavi Pathak

NSUI की उम्मीदवार, बौद्ध अध्ययन में ग्रेजुएशन की छात्रा जोसलिन नंदिता चौधरी हैं. नंदिता ने चुनाव प्रसार के दौरान छात्रों ने बेहतर छात्रावास सुविधाओं, मजबूत परिसर सुरक्षा और छात्रों के लिए मासिक धर्म अवकाश देने की बात कही है.

7:50 AM (2 महीने पहले)

DUSU Election 2025: इन वादों पर चुनाव लड़ रहे ABVP के आर्यन मान

Posted by :- Pallavi Pathak

एबीवीपी ने बहादुरगढ़ से आर्यन मान को उम्मीदवार बनाया है, जो सब्सिडी वाले मेट्रो पास, मुफ्त वाई-फाई और उन्नत खेल बुनियादी ढांचे के वादों पर प्रचार कर रहे हैं.

7:43 AM (2 महीने पहले)

DUSU Election 2025: चुनाव मैदान में उतरे कौन-कौन से चेहरे?

Posted by :- Sakib

इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद से 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. उम्मीदवारों में अंजलि, अनुज कुमार, आर्यन मान, दिव्यांशु सिंह यादव, जोसलीन नंदिता चौधरी, राहुल कुमार, उमांशी, योगेश मीना और अभिषेक कुमार के नाम शामिल हैं. जोसलिन नंदिता चौधरी NSUI से हैं और बौद्ध अध्ययन में ग्रेजुएशन कर रही है. वहीं, अंजलि  लेफ्ट द्वारा समर्थित एसएफआई आइसा से हैं. अंजलि इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय की छात्रा हैं. आर्यन मान आरएसएस समर्थित एबीवीपी से हैं, जो कि एमए लाइब्रेरी साइंस के छात्र हैं.

अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार...

  • अंजलि (बौद्ध अध्ययन विभाग)
  • अनुज कुमार (विधि केंद्र   II)
  • आर्यन मान (पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग)
  • दिव्यांशु सिंह यादव (कैंपस विधि केंद्र)
  • जोसलिन नंदिता चौधरी, उर्फ ​​जीतू चौधरी (बौद्ध अध्ययन विभाग)
  • राहुल कुमार (रामजस कॉलेज)
  • उमांशी (बौद्ध अध्ययन विभाग)
  • योगेश मीणा (कैंपस विधि केंद्र)
  • अभिषेक कुमार (सत्यवती कॉलेज)
 
7:38 AM (2 महीने पहले)

DUSU Election 2025: EVM में हेराफेरी का आरोप

Posted by :- Sakib

दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में धांधली किए जाने के आरोप लगे हैं. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में हेराफेरी का आरोप लगाया है.

 
7:04 AM (2 महीने पहले)

DUSU Election 2025: 21 छात्र मैदान में

Posted by :- Pallavi Pathak

दिल्ली यूनिवर्सिटी चुनाव की काउंटिंग और रिजल्ट से जुड़ी हर अपडेट समय पर और सबसे पहले जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के अपडेट्स चेक करते हैं.  इस वर्ष, चार प्रमुख पैनल पदों के लिए 21 छात्र चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement
7:02 AM (2 महीने पहले)

DUSU चुनाव 2025 लाइव: दिल्ली विश्वविद्यालय वर्षों में पहली बार 'स्वच्छ और हरित चुनाव'

Posted by :- Pallavi Pathak

दिल्ली विश्वविद्यालय वर्षों में पहली बार 'स्वच्छ और हरित चुनाव' का अनुभव कर रहा है, जिसमें लिंगदोह समिति के विरूपण-विरोधी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. छात्र इस बदलाव का स्वागत कर रहे हैं, हंसराज कॉलेज के सुमित सिंह कहते हैं, 'पिछले साल, सड़कें पोस्टरों और पर्चों से इतनी भरी हुई थीं कि उन्हें देखना मुश्किल था. इस साल बहुत ताज़गी महसूस हो रही है.'

6:59 AM (2 महीने पहले)

DUSU Election Counting: 8 बजे यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा काउंटिंग

Posted by :- Pallavi Pathak

इन परिणामों से यह तय होगा कि DUSU के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के साथ-साथ कॉलेज स्तर के प्रतिनिधियों के पद कौन संभालेगा. मतगणना आज सुबह 8:00 बजे से दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम के मल्टीपर्पज हॉल में शुरू होगी. इस वर्ष, चार प्रमुख पैनल पदों के लिए 21 छात्र चुनाव लड़ रहे हैं.
 

6:58 AM (2 महीने पहले)

DUSU Election 2025: 39.45 प्रतिशत छात्रों ने डाला वोट

Posted by :- Pallavi Pathak

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 के लिए मतदान समाप्त हो गया है. मतदान की पहली पाली दोपहर 1 बजे समाप्त हुई, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे शुरू हुई और सांध्यकालीन कॉलेजों के छात्रों के लिए शाम 7:30 बजे तक जारी रहा. दोपहर 2:30 बजे तक 35% मतदान हुआ था. आंकड़ों के अनुसार, कुल लगभग 39.45 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Advertisement
Advertisement