scorecardresearch
 

DU के फाइनल इयर ओपन बुक एग्जाम अगस्त तक पोस्टपोन, हाईकोर्ट ने फटकारा

हाईकोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस बात पर खिंचाई की है कि बिना तैयारी के उन्होंने 10 जुलाई को परीक्षाएं कराने का फैसला क्यों लिया. कोर्ट ने कहा कि छात्रों को लगातार अधर में डालकर उनके मेंटल ट्रॉमा को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने क्यों बढ़ाया. जानें डीयू ने क्या कहा था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के छात्रों द्वारा लगाई गई तकरीबन आधा दर्जन याचिकाओं पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा है कि फ़िलहाल 10 जुलाई को होने वाली ओपन बुक एग्जाम को स्थगित करने का फैसला लिया है.

हाईकोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस बात पर खिंचाई की है कि बिना तैयारी के उन्होंने 10 जुलाई को परीक्षाएं करने का फैसला क्यों लिया. कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि छात्रों को लगातार अधर में डालकर उनके मेंटल ट्रॉमा को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने क्यों बढ़ाया.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

दिल्ली यूनिवर्सिटी की तरफ से कोर्ट में कहा गया है कि वह अब इन परीक्षाओं को 15 अगस्त के बाद कराना चाहती है. लेकिन फाइनल ईयर के छात्रों को इस फैसले से ऐतराज है. उनका कहना है कि अगर परीक्षाएं 15 अगस्त के बाद हुई तो उनके नतीजे अक्टूबर या नवंबर तक आ पाएंगे. ऐसी सूरत में वह आगे किसी विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन नहीं ले पाएंगे, क्योंकि बाहर की सभी यूनिवर्सिटीज में सितंबर तक रिजल्ट जमा कराना होता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- UGC Guidelines: सितंबर में होंगे यूनिवर्सि‍टीज के फाइनल एग्जाम

याचिकाकर्ताओं की तरफ से कहा गया कि बहुत सारे छात्र ऐसे हैं जो या तो खुद कोविड के मरीज हैं या उनके घर में कोई कोविड का मरीज है या फिर वह कोविड के चलते परिवार में किसी की मौत हो चुकी है. ऐसी सूरत में 10 जुलाई को दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किए गए ओपन बुक एग्जाम के लिए वह तैयार नहीं थे. लेकिन एग्जाम को 15 अगस्त के बाद के लिए डालने को लेकर भी छात्र तैयार नहीं हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इसीलिए दिल्ली हाईकोर्ट ने कल (गुरुवार) इस मामले में दोबारा फिर सुनवाई करने का फैसला किया है. दरअसल कोर्ट चाहता है कि यूनिवर्सिटी की ओपन बुक एग्जाम के लिए तकनीकी तौर पर भी तैयारियां पुख्ता हो. छात्रों की तरफ से शिकायत थी कि पोर्टल में मॉक एग्जाम के दौरान भी तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हाईकोर्ट चाहता है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी परीक्षाओं के लिए वह तारीख तय करे जिससे छात्रों का पूरा साल बर्बाद ना हो और साथ ही उसकी तकनीकी तैयारियां भी पुख्ता हो.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल फाइनल ईयर के कुल 2 लाख 44 हज़ार छात्र है जिसमें से 1 लाख 86 हज़ार दिल्ली के छात्र है. इस तरह करीब 58 हज़ार छात्र दिल्ली से बाहर के है. वहीं 1.58 लाख छात्रों ने अब तक 10 जुलाई की परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दिया था लेकिन 86 हजार छात्रों का रजिस्ट्रेशन तक नहीं हो सका था.

Advertisement
Advertisement