scorecardresearch
 

DU Admissions 2020: दाख‍िले का पोर्टल शुरू, हेल्पलाइन नंबर हुए लॉन्च

छात्रों के प्रवेश संबंधि‍त सवालों को हल करने के लिए विश्वविद्यालय ने कई ईमेल पते और हेल्पलाइन के लिए फोन नंबर जारी किए हैं. डीयू ने कहा कि प्रवेश शुरू करने की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. पढ़ें पूरी डिटेल, जानें हेल्पलाइन नंबर.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने 2021 के आगामी बैच के लिए स्नातक प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म जो आज जारी होने की उम्मीद थी, वह अभी जारी नहीं हुए हैं. यूनिवर्सिटी ने छात्रों के प्रवेश-संबंधी प्रश्नों को हल करने के लिए कई ईमेल पते और फोन नंबर जारी किए हैं. विवि ने कहा है कि प्रवेश शुरू करने की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

बता दें कि ये पोर्टल 31 जुलाई से 9 अगस्त तक परीक्षा परिणामों के बाद 12 वीं के लिए मार्क्स को फिर से अपडेट करेगा. इसके बाद नए शेड्यूल के अनुसार डीयू पहली कट ऑफ 11 अगस्त को जारी कर सकता है.बता दें कि डीयू में यूजी दाख‍िले मेरिट के आधार पर होते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए छात्र अपने सभी एकेडमिक डॉक्युमेंट तैयार रखें.

Advertisement

यहां देखें संभावित शेड्यूल

प्रभावित होगा पूरा सिस्टम

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन है. ऐसे में देर से शुरू हो रहे एडमिशन प्रोसेस में कई बदलाव होंगे. जैसे कि इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एडमिशन होंगे. ऐसे में यात्रा सहित तमाम ऐसे एहतियात लागू होंगे जिससे डीयू में पूर्वोत्तर या दक्षिण भारत या पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार के छात्रों का आना अब उतना आसान नहीं हो पाएगा. एक्सपर्ट के अनुसार इसका असर कटऑफ मेरिट पर भी पड़ सकता है. यही नहीं पूर्वोत्तर, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से एससी,एसटी वर्ग के छात्रों की संख्या भी घट सकती है

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

मेरिट-आधारित स्नातक प्रवेश के लिए हेल्पलाइन नंबर हैं - 9650232137, 9582756236, 7290806670

प्रवेश-आधारित यूजी प्रवेश के लिए छात्र 9149002539 और 9953636922 पर संपर्क कर सकते हैं.

स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी प्रवेश संबंधित सवालों के लिए 9654450932 पर कॉल करें

बता दें कि ये हेल्पलाइन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सक्रिय रहेंगी. इसके अलावा छात्र ईमेल के माध्यम से भी अपने सवाल पूछ सकते हैं. अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए छात्र undergraduate2020@admission.du.ac.in और स्नातकोत्तर एडमिशन के लिए pg2020@admission.du.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस बीच, उच्च न्यायालय ने कहा है कि सीबीएसई का रिजल्ट आने के बाद अगर छात्र पास नहीं होते हैं तो उनका नाम कटऑफ सूची में नहीं आएगा. बता दें कि मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा है कि सीबीएसई कक्षा 12 का परिणाम जुलाई के अंत या अगस्त के शुरुआती सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है.

अगर विशेषज्ञों की मानें तो इस साल मेरिट-आधारित कट-ऑफ ज्यादा रहने की उम्मीद है क्योंकि विदेशी छात्रों के बारे में कहा जा रहा है कि शायद इस साल इनकी संख्या पिछले सालों जितनी नहीं होगी, इसके पीछे कोरोना संक्रमण की वजह हो सकती है. बता दें कि पिछले साल, यूनिवर्सिटी में 64,000 स्नातक सीटों के लिए 2.58 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे. पिछले साल से, डीयू नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से भी प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है, जिसकी तारीखों की घोषणा होना बाकी है.

Advertisement
Advertisement