हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया है. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद परीक्षा की नई तारीख जारी की जाएगी. हरियाणा बोर्ड ने पहले परीक्षाएं पहले 31 मार्च, 2020 तक के लिए स्थगित की थी.
परीक्षा की नई तारीख आने के बाद बोर्ड उम्मीदवारों के परीक्षा से 5 दिन पहले आधाकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर एडमिट कार्ड जारी कर देगा. इस साल बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए 7,41,460 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. इनमें से 3,61,329 1 कक्षा 10वीं के लिए उपस्थित हुए जबकि 2,32,157 छात्र कक्षा 12वीं के लिए उपस्थित होंगे.
लॉकडाउन ने कारण हरियाणा में सभी कॉलेज और स्कूल 14 अप्रैल तक बंद है. आपको बता दें, कोरोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए पूरा देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन है, वहीं दूसरी ओर हरियाणाहरियाणा के रोहतक में स्थित पंडित बीडी शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में क्लास चल रही है. छात्र लेक्चर लेने आ रहे हैं. उनका कहना है हमने छुट्टी मांगी थी, लेकिन हमें मिली नहीं.