scorecardresearch
 

CBSE का स्कूलों को निर्देश, पढ़ाने के लिए करें भारत के नए नक्शे का इस्तेमाल

सीबीएसई ने एक सर्कुलर जारी करके अपने संबद्ध स्कूलों को भारत के नये राजनीतिक मानचित्र का इस्तेमाल करने के लिए कहा है. ये मानचित्र सभी उद्देश्यों के लिए सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा बनाया गया था.

Advertisement
X
भारत का नया मानचित्र
भारत का नया मानचित्र

सीबीएसई ने एक सर्कुलर जारी करके अपने संबद्ध स्कूलों को भारत के नये राजनीतिक मानचित्र का इस्तेमाल करने के लिए कहा है. ये मानचित्र सभी उद्देश्यों के लिए सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा बनाया गया था.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक सर्कुलर जारी करके अपने सभी संबद्ध स्कूलों को सभी उद्देश्यों के लिए केवल भारत के नवीनतम राजनीतिक मानचित्र का उपयोग करने के लिए कहा है. ये सर्वे ऑफ इंडिया (SoI) द्वारा बनाया गया भारत का नया राजनीतिक मानचित्र उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.

सर्कुलर के मुताबिक नए मानचित्र देश भर में अपने कार्यालयों में बिक्री के लिए भी उपलब्ध है.

सीबीएसई सर्कुलर के अनुसार ये नक्शा http://www.surveyofindia.gov.in और मानचित्र की आधिकारिक प्रतियां निदेशक, सर्वेक्षण (वायु), आरके पुरम, दिल्ली (ईमेल delhi.gdc.soi@gov.in) के पास भी उपलब्ध हैं.

CBSE सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि SoI ने यूनिवर्सल ट्रांसवर्स मर्केटर (UTM) ग्रिड के साथ विशिष्ट भौगोलिक क्षेत्रों के लिए नए शिक्षा श्रृंखला मानचित्र भी बनाए हैं. गुजरात, राजस्थान, पंजाब/ हरियाणा, कर्नाटक, ओडिशा और उत्तर प्रदेश के लिए नक्शों के नए संस्करण बनाए गए हैं

Advertisement

नए मानचित्रों के साथ किए जाएं सभी मैप वर्क

सीबीएसई ने अपने सर्कुलर में कहा है कि स्कूलों से अनुरोध है कि वे भूगोल/ एटलस/ मैप कार्य तथा किसी अन्य मानचित्र संबंधी शैक्षिक गतिविधि के लिए नवीनतम स्थलाकृतिक मानचित्र (ओएसएम) के अनुरूप तैयार किए गए इन शिक्षा श्रृंखला मानचित्रों का उपयोग करने पर विचार करें.

सीबीएसई स्कूलों को सभी शिक्षण और प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए इन शिक्षा श्रृंखला मानचित्रों का उपयोग करने की आवश्यकता है. बता दें कि सीबीएसई स्कूलों को मुख्य रूप से सामाजिक विज्ञान विषयों के लिए मानचित्रों की आवश्यकता होती है. उनका उपयोग भूगोल, सामाजिक विज्ञान, इतिहास और राजनीति विज्ञान में मानचित्र कार्य के लिए किया जाता है.

Advertisement
Advertisement