scorecardresearch
 

Board Exams 2019: प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी, करें डाउनलोड

CBSE Board Exams 2019: प्राइवेट छात्रों के लिए सीबीएसई ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.... यहां जानें- कैसे मिलेगे रेगुलर छात्रों को एडमिट कार्ड

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

CBSE Board Exams 2019: कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हो रही है. वहीं सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने उन प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है जो इस साल 10-12वीं की परीक्षा दे रहे हैं. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in. पर जारी कर दिए हैं. परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र का स्थान और अन्य जानकारी एडमिट कार्ड पर है.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  'Online Admit Card for Private Candidates for Main Exam 2018 (Class X/XII)' पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब अगले पेज पर  'Admit Card/Intimation Letter' पर क्लिक करें.

स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 5- 'proceed' पर क्लिक करें.

स्टेप 6- एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

ऐसे मिलेगा रेगुलर छात्रों को एडमिट कार्ड

Advertisement

सीबीएसई के निर्देश के अनुसार रेगुलर छात्र सीधे एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल को बोर्ड ने निर्देश दिया है कि वह यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके बाद  परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों के हस्ताक्षर और स्कूल स्टैम्प लगाने के बाद छात्रों को दिए जाएंगे.  बता दें, जो छात्रा कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के लिए प्राइवेट मोड में दे रहे हैं उन्हें परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा देनी होगी. वहीं रेगुलर छात्रों के लिए कक्षा 10 की परीक्षाएं 21 फरवरी से और कक्षा 12 की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी.

12वीं की डेटशीट में हुआ बदलाव

सीबीएसई ने कक्षा 12वीं की होने वाली बार्ड परीक्षा की डेटशीट में बदलाव किया है. जहां इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस/ कंप्यूटर साइंस विषय की परीक्षा का आयोजन अब 2 अप्रैल 2019 को होगा, पहले इन विषयों की परीक्षा का आयोजन 28 मार्च 2019 को होना था. वहीं 10वीं-12वीं   की बोर्ड परीक्षा 23 दिसंबर 2018 को जारी कर दी गई थी.

Advertisement
Advertisement