scorecardresearch
 

CBSE: शुरू हुई 1.5 करोड़ कॉपियों की चेकिंग, 50 दिन में होगा काम पूरा

जो छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम 2020 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे आराम कर सकते हैं क्योंकि सीबीएसई ने परीक्षा मूल्यांकन शुरू कर दिया है. यहां पढ़ें डिटेल्स.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एग्जामिनेशन (CBSE) कल से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करने जा रहा है. इसकी अनुमति गृह मंत्रालय की ओर से मिल गई है. मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोख‍रियाल निशंक ने इस बात की जानकारी दी. बता दें, उन्होंने कल बताया था कि सीबीएसई की बची हुई परीक्षा का आयोजन 1 से 15 जुलाई के बीच होगा.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

डॉ निशंक ने बताया 29 विषयों की परीक्षा का होना बाकी है, लेकिन जो 173 विषयों की परीक्षा हो चुकी थी, जिसकी 1.5 करोड़ से भी अधिक उत्तरपुस्तिकाएं हैं. इन सभी को जांचने के लिए गृह मंत्रालय की ओर से अनुमति मिल गई है. उन्होंने कहा, सीबीएसई ने 3000 स्कूलों को मूल्यांकन केंद्र के रूप में चिह्नित कर दिया है. अब 3000 मूल्याकांन केंद्र से ये उत्तर पुस्तिकाएं अध्यापकों के घरों तक पहुंचाई जाएगी. जिसके बाद अध्यापक मूल्याकांन की प्रकिया शुरू करेंगे. बता दें, .ये कार्य कल से ही शुरू हो जाएगा. मूल्याकांन की प्रकिया की प्रकिया 50 दिन में पूरी की जाएगी.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

आपको बता दें, सीबीएसई के सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी ने कहा था कि, परीक्षाा का मूल्यांकन करने के लिए हमें 1.5 से 2 महीने की आवश्यकता होगी. जैसे ही हमें अनुमति मिलेगी हम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पेपर मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे. CBSE की लगभग 70% उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अभी भी करने की आवश्यकता है. हालांकि उनमें से कुछ का मूल्यांकन Covid-19 लॉकडाउन लागू होने से पहले 15 दिनों में किया गया था.

CBSE Board Exam: एक से 15 जुलाई के बीच होंगे 10वीं-12वीं के बचे एग्जाम

आपको बता दें, फरवरी में बोर्ड परीक्षा शुरू होने के लगभग एक हफ्ते बाद सीबीएसई पेपर का मूल्यांकन शुरू हुआ था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी इसे रोकना पड़ा था. वहीं कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण, सीबीएसई बोर्ड अब आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए नियमों और दिशा-निर्देशों का एक सेट तैयार कर रहा है.

Advertisement
Advertisement