दिल्ली के प्रगति मैदान में 20वां बुक फेयर चल रहा है. इस बार का बुक फेयर काफी हाईटेक है. किताबों के इस मेले में इस बार ई- बुक्स के साथ साथ बुक एप्स की धूम है.
टेक्नोलॉजी में हो रहे बदलाव और विकास को देखते हुए किताबों को पढ़ने के तरीके में भी बदलाव आ रहा है. बच्चों के लिए कई तरह के ऐसे मोबाइल एप्प बनाए गए हैं जिन्हें किल्क करने से उनके कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे.
किताबों की सारी जानकारी मोबाइल फोन पर उपलब्ध कराने के अलावा पढ़ाई को आसान और मजेदार बनाने के लिए सैंकड़ों तरह की ई-बुक्स की वैयारटी मौजूद है.
गौरतलब है बुक फेयर में एक ही छत के नीचे किताबों के शौकीन लोगों को हर तरह की किताब मिल जाती है. यही वजह है कि दूर दूर से लोग बुक फेयर में आते हैं. ये फेयर 31 अगस्त तक चलेगा.