scorecardresearch
 

Bihar Board: 12वीं की परीक्षा शुरू, दो बार होगी छात्रों की चेकिंग

बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई है.  जानिए- कैसे होगा परीक्षा का आयोजन. पढ़ें डिटेल्स.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Bihar Board BSEB 12th exam 2020: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) की कक्षा 12वीं परीक्षा की शुरुआत आज से हो गई है. इस साल, 12.5 लाख (12,05,390) छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें 5.38 लाख लड़कियां और 6.56 लाख लड़के शामिल हैं. आज सुबह की  शिफ्ट के लिए फिजिक्स विषय की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं दूसरी शिफ्ट में इतिहास की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

बता दें, परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. इसमें सुबह की शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक होगी. छात्रों को परीक्षा की शुरुआत में 15 मिनट पढ़ने का समय मिलेगा. (कक्षा 12वीं की डेटशीट के लिए यहां करें क्लिक )

नकल से बचने के लिए सख्त बिहार बोर्ड

Advertisement

नकल और धोखाधड़ी को रोकने के लिए, बोर्ड ने इस साल कई उपाय किए हैं. सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी निगरानी में होंगे और प्रत्येक में 500 छात्रों के लिए एक वीडियोग्राफर होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में और हॉल में प्रवेश करने से पहले दो बार चेक किया जाएगा. बोर्ड ने हर जिले में चार मॉडल केंद्र स्थापित करने के साथ महिला उम्मीदवारों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.

कैसे की जाएगी चेकिंग 

हर परीक्षा केंद्र पर जांच दो तरीके  से होगी. सबसे पहले, छात्रों को परीक्षा केंद्र में एक पुलिसकर्मी द्वारा चेक किया जाएगा. जिसके बाद एक निरीक्षक 25 छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले उन्हें चेक करेगा.  महिला उम्मीदवारों को महिला पुलिस कांस्टेबल द्वारा चेक किया जाएगा.

ये आइटम न लेकर जाए

इरेज़र, ब्लेड या व्हाइटनर को परीक्षा केंद्र में ले जाने की मनाही है. परीक्षा केंद्र में इन वस्तुओं के साथ पकड़े गए छात्रों को अपने पेपर को रद्द किया जा सकता है. बता दें, बिहार बोर्ड 10 वीं 2020 की परीक्षा 17 फरवरी, 2020 से शुरू होकर 24 फरवरी, 2020 तक चलेंगी.

Advertisement
Advertisement