बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) किसी भी समय 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड रिजल्ट तैयार कर चुका है. इससे पहले संभावना जताई जा रही थी कि बुधवार को ही रिजल्ट जारी हो जाएगा लेकिन बोर्ड ने बुधवार को रिजल्ट जारी नहीं किया. हालांकि, गुरुवार शाम तक भी रिजल्ट की घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में सभी की नजरें नतीजों के ऐलान पर टिकी हुई हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड ने रिजल्ट की सभी तैयारी पूरी कर ली है बस घोषणा करना बाकी है. रिजल्ट की घोषणा के साथ ही परीक्षा देने वाले 15 लाख बच्चों का इंजतार भी खत्म हो जाएगा.ऐसे करें बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक
1. बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं
2. वहां दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
3. सामने दिख रहे बॉक्स में रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और सबमिट करें
4. इसके बाद मांगी गई डीटेल्स भरें और फिर उसे सबमिट कर दें
5. बटन दबाने के बाद रिजल्ट आपके सामने होगा
इससे पहले 24 मार्च को 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा के समय भी बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की थी और प्रेस रिलीज जारी करके रिजल्ट की घोषणा की थी. इस बार भी ऐसा ही किया जाएगा.
इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं परिणाम
> Biharboardonline.bihar.gov.in
> Biharboard.onlineBihar Board 10th Results 2020: बिहार 10वीं बोर्ड के कब आएंगे नतीजे? यह है लेटेस्ट अपडेट
बिहार बोर्ड की तरफ से 10वीं क्लास के रिजल्ट की तारीख पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है,ऐसे में छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक करने की सलाह दी जाती है. आधिकारिक वेबसाइट का लिंक ऊपर दिया गया है.
बिहार बोर्ड के मुताबिक 2019-20 शैक्षिक सत्र के लिए 15,29,393 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 7,46,359 छात्र और 7,83,034 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इसके लिए बोर्ड ने राज्य में कुल 1,368 परीक्षा केंद्र बनाए थे और सभी केंद्रों पर बच्चों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं.