scorecardresearch
 

BSEB 10th Result: दोबारा चेक हुई कॉपियां, अब इस दिन आएंगे नतीजे

बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद अब 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है. बोर्ड 20 जून को परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है, लेकिन बदनामी से बचने के लिए बोर्ड की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

बिहार 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद अब 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार है. बोर्ड 20 जून को परीक्षा के नतीजे जारी करने जा रहा है, लेकिन बदनामी से बचने के लिए बोर्ड की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. हर साल टॉपर्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बिहार बोर्ड ने टॉप-25 तक आने वाले मेधावी छात्रों के उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच करवाई है.

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड की ओर से दोबारा जांच के लिए एक समिति बनाई गई और शनिवार को उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की गई. टॉपर्स की कॉपियों की रि-चेकिंग के बाद टॉपर्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा. वेरिफिकेशन के लिए जिन मेधावी छात्रों को बोर्ड ने बुलाया है, उन्हें शामिल होना अनिवार्य है. वेरिफिकेशन में शामिल होने के बाद ही इन मेधावी छात्रों को रिजल्ट मिलेगा.

Advertisement

बिहार: रिजल्ट में गड़बड़ी, तीसरे दिन भी इंटरमीडिएट के छात्रों का प्रदर्शन जारी

बता दें कि 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करने से पहले भी बोर्ड ने टॉपर्स का वेरिफिकेशन किया था और एक्सपर्ट्स ने उनका इंटरव्यू भी लिया था. 10वीं के रिजल्ट में भी ऐसा ही किया जाएगा और उसके बाद परीक्षा के रिजल्ट जारी किए जाएंगे.

बिहार के टॉपर पर फिर बवाल, अटेंडेंस पर बोले शिक्षा मंत्री- न करें विवाद

गौरतलब है कि बोर्ड ने 10 बोर्ड परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया था. साथ ही प्रेक्टिकल परीक्षाएं 22 जनवरी से 24 जनवरी के बीच करवाई गई थीं. छात्र indiaresults.com, examresults.net, results.gov.in और bihar.indiaresults.com वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17.70 लाख छात्रों ने दी थी. ये 1,426 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई थी. आपको बता दें, 6 जून को बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी किया था. जिसमें 52.95 फीसदी छात्र पास हुए थे.

Advertisement
Advertisement