बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने अपने स्थापना दिवस बसंत पंचमी के दिन 30 जनवरी को शैक्षणिक सत्र 2020-2021 के लिए विभिन्न स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बीएचयू में आवेदन के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 29.02.2020 होगी. पाठ्यक्रम, आवेदन पत्र, परीक्षा तिथि इत्यादि संबंधी जानकारी और अन्य आवश्यक विवरण विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा पोर्टल https://www.bhuonline.in पर उपलब्ध होंगे.
बीएचयू में दाखिले के लिए कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा देश के 200 शहरों में कराई जाएगी. ये कम्प्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा देश के 200 शहरों में कराई जाएगी. काशी हिंदू विश्वविद्यालय सत्र 2020-21 के दाखिले की प्रक्रिया के माध्यम से 5 संस्थानों, 16 फैकल्टी, 134 विभागों, एक महिला महाविद्यालय और 2 इंटरडिसीप्लीनरी स्कूलों में उपलब्ध सीटों के लिए छात्रों का चयन करेगा.
CBT से होगा चयन
सत्र 2020-21 के लिए स्तानक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानि सीबीटी में हिस्सा लेना होगा. छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड और सीबीटी में प्राप्त अंको के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ के अनुसार छात्रों को दाखिल के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
अंडर ग्रेजुएट स्तर पर प्रमुख कोर्सेस: बीए, बीकॉम, बीएससी, बीपीए, बीएफए, एलएलबी, बीवोक, बीएड, बीवीएससीएच और शास्त्री (ऑनर्स)