बंगलुरू यूनिवर्सिटी को कर्नाटक सरकार ने चार अलग-अलग हिस्सों में बांटने की हरी झंडी दे दी है. राज्य सरकार बंगलुरू यूनिवर्सिटी को अलग-अलग शाखाओं में बांटने को लेकर काफी समय से विचार कर रही थी.
दरअसल, राज्य सरकार ने यूनिवर्सिटी को बंगलुरू नॉर्थ यूनिवर्सिटी, बंगलुरू साउथ यूनिवर्सिटी, बंगलुरू ईस्ट यूनिवर्सिटी और बंगलुरू वेस्ट यूनिवर्सिटी में बांटने की इजाजत दी है. फिलहाल बंगलुरू यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 600 कॉलेज मौजूद हैं.
ड्राफ्ट कैबिनेट नोट के मुताबिक यूनिवर्सिटी का वित्त विभाग यूनिवर्सिटी को चार के बजाए तीन भागों में बांटने पर विचार कर रहा है.
वहीं, विभाग ने इस बात को स्पष्ट करते हुआ बताया कि प्रस्तावित यूनिवर्सिटीज में अभी केवल वही पीजी कोर्स शुरू किए जाएंगे जिनकी मांग ज्यादा है.