scorecardresearch
 

कर्नाटक सरकार ने बंगलुरू यूनिवर्सिटी को चार भागों में बांटने की मंजूरी दी

बंगलुरू यूनिवर्सिटी को कर्नाटक सरकार ने चार अलग-अलग हिस्सों में बांटने की मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार बंगलुरू यूनिवर्सिटी को अलग- अलग शाखाओं में बांटने को लेकर काफी समय से विचार कर रही थी.

Advertisement
X
Bangalore university
Bangalore university

बंगलुरू यूनिवर्सिटी को कर्नाटक सरकार ने चार अलग-अलग हिस्सों में बांटने की हरी झंडी दे दी है. राज्य सरकार बंगलुरू यूनिवर्सिटी को अलग-अलग शाखाओं में बांटने को लेकर काफी समय से विचार कर रही थी.

दरअसल, राज्य सरकार ने यूनिवर्सिटी को बंगलुरू नॉर्थ यूनिवर्सिटी, बंगलुरू साउथ यूनिवर्सिटी, बंगलुरू ईस्ट यूनिवर्सिटी और बंगलुरू वेस्ट यूनिवर्सिटी में बांटने की इजाजत दी है. फिलहाल बंगलुरू यूनिवर्सिटी के अंतर्गत 600 कॉलेज मौजूद हैं.

ड्राफ्ट कैबिनेट नोट के मुताबिक यूनिवर्सिटी का वित्त विभाग यूनिवर्सिटी को चार के बजाए तीन भागों में बांटने पर विचार कर रहा है. बंगलुरू यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर एन आर शेट्टी ने कहा कि राज्य सरकार को इस प्रस्तावना को मंजूरी दे देनी चाहिए और तीनों यूनिवर्सिटी के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करानी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि शुरुआत करने के लिए तीन यूनिवर्सिटी अच्छी रहेंगी.

वहीं, विभाग ने इस बात को स्पष्ट करते हुआ बताया कि प्रस्तावित यूनिवर्सिटीज में अभी केवल वही पीजी कोर्स शुरू किए जाएंगे जिनकी मांग ज्यादा है.

Advertisement
Advertisement