scorecardresearch
 

पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, जयपुर

पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, जयपुर में स्थित नामी फैशन इंस्टीट्यूट है. यह कॉलेज ज्वेलरी डिजाइन से संबंधित कोर्स कराता है.

Advertisement
X
पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, जयपुर
पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, जयपुर

कॉलेज का नाम : पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, जयपुर

कॉलेज का विवरण: इस कॉलेज की स्थापना 2007 में हुई थी. इंडिया टुडे नीलसन सर्वे ने पर्ल एकेडमी, जयपुर को 2014 में पूरे भारत के फैशन कॉलेजों में दसवां स्थान दिया. यहां ओगिल्वी, मार्क्स एंड स्पेंसर, बेनेटन, वॉल मार्ट जैसी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं.

संपर्क: पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, एसपी-38ए, रीको( आरआईआईसीओ ) इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली रोड, कुकस, जयपुर, राजस्थान-302028
फोन: 01426 – 414800
वेबसाइट: pearlacademy.com/jaipur-campus

ज्वेलरी डिजाइन से संबंधित कोर्स:

कोर्स का नाम : बैचलर ऑफ आर्ट्स इन ज्वेलरी डिजाइन
डिग्री: बीए
अवधि: 4 साल
योग्यता :12वीं पास 50 फीसदी अंको के साथ
एडमिशन प्रक्रिया : इस कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस और इंटरव्‍यू पर आधारित है.

Advertisement
Advertisement