scorecardresearch
 

अमृता स्कूल ऑफ बिजनेस, कोयंबटूर में दो साल की अवधि के फुल टाइम एमबीए कोर्स

अमृता स्कूल ऑफ बिजनेस कॉलेज की स्थापना सन् 1996 में की गई थी. यहां बेंगलूर, कोयंबटूर, कोच्चि और अमृतापुर कैंपस में दो साल का फुल टाइम एमबीए कोर्स कराया जाता है.

Advertisement
X
Amrita School of Business (ASB), Coimbatore
Amrita School of Business (ASB), Coimbatore

कॉलेज का नाम: अमृता स्कूल ऑफ बिजनेस, कोयंबाटूर (Amrita School of Business (ASB), Coimbatore)

कॉलेज का विवरण: अमृता स्कूल ऑफ बिजनेस कॉलेज की स्थापना सन् 1996 में की गई थी. यहां बेंगलूर, कोयंबटूर, कोच्चि और अमृतापुर कैंपस में दो साल का फुल टाइम एमबीए कोर्स कराया जाता है.

फैसिलिटी: अमृता स्कूल ऑफ बिजनेस, कोयंबटूर में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:-
लाइब्रेरी
कंप्यूटर
वाई-फाई
ई-लर्निंग स्टूडियो

संपर्क: कोयंबटूर कैंपस, इट्टीमादाई, कोयंबाटूर, तमिलनाडु, भारत- 641112
फोन नं: 0422 - 2685000
ईमेल आईडी: p_srikanth@cb.amrita.edu
वेबसाइट: web.amrita.edu/asb/

अमृता स्कूल ऑफ बिजनेस, कोयंबाटूर में दो वर्ष की एमबीए डिग्री के लिए निम्नलिख‍ित कोर्स मौजूद हैं:

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Master of Business Administration)
कोर्स का विवरण: यह दो साल का फुल टाइम कोर्स है. कोर्स में एडमिशन के लिए जीडी और इंटरव्यू (Group Discussion and Interview) क्‍वालिफाई करना अनिवार्य है. यह कोर्स बेंगलुरु, कोयंबटूर और कोच्चि कैंपस में कराया जाता है.
अवधि: दो साल
योग्‍यता: 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: इसमें एडमिशन के लिए 75 पर्सेंटाइल के साथ कैट (CAT) क्‍वालीफाई करना जरूरी है.
सीट: 120

प्लेसमेंट: स्टूडेंट्स को यहां से पढ़ने के बाद निम्नलिखित कंपनियों में प्लेसमेंट का मौका मिलता है:
नोमुरा (Nomura)
पायोदा (Payoda)
एशियन पेंट्स (Asian Paints)
कैस्ट्रॉल (Castrol)
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)
फ्यूचर ग्रुप (Future Group)
हेरिटेज फूड रिटेल (Heritage Food Retail)
एल एंड टी इंफोटेक (L&T Infotech)

Advertisement
Advertisement