AIIMS PG July Exam 2019: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) ने जुलाई 2019 में आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार "एम्स पीजी एंट्रेंस एग्जामिनेशन- 2019" परीक्षा दे रहे हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर aiimsexams.org एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें, परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया जाएगा.
वहीं रिजल्ट की घोषणा 5 जुलाई को की जाएगी.
AIIMS PG July 2019 admit card: जानें- कैसे करें डाउनलोड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं.
स्टेप 2- ‘download admit card’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर पर भरें.
स्टेप 4- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
योग्यता
- मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया / डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के तहत आने वाले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उम्मीदवारों के पास एमडीएस के लिए एमबीबीएस डिग्री और एमडीएस के लिए बीडीएस डिग्री होनी चाहिए.
- इसी के साथ उम्मीदवारों के पास एक साल का इंटर्नशिप का अनुभव होना चाहिए.
जनरल कैटेगरी के लिए एमबीबीएस में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए. SC/SAT के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत होने चाहिए.आपको बता दें, AIIMS PG 2019 पांच MDS कार्यक्रमों और बेसिक क्लिनिकल और क्लीनिकल साइंसेज में लगभग 499 MD / MS सीटों के लिए प्रवेश के लिए ये परीक्षा आयोजित की गई है.
एम्स दिल्ली के अलावा देश के विभिन्न शहरों में 6 अन्य कॉलेज हैं. इन कॉलेज का नाम है एम्स भोपाल, एम्स भुवनेश्वर, एम्स जोधपुर, एम्स पटना, एम्स रायपुर, एम्स ऋषिकेश.