लेह-लद्दाख का नाम सुनते ही मोटरसाइकिल और दोस्तों के साथ एक एडवेंचर ट्रिप का प्लान हर दूसरा युवा प्लान करता है लेकिन इस यात्रा पर काफी कम लोग ही जा पाते हैं. इन कम लोगों में एक ऐसे युवा सुरभित दीक्षित का नाम भी शामिल है जो लद्दाख को अपनी मोटरसाइकिल से नाप आए हैं.
मुर्दाघरों के बाहर घूमना इस लड़की का 'बिजनेस'
एडवेंचर टूरिज्म गुरू के नाम से फेमस 32 वर्षीय सुरभित 51वीं बार दुनिया की सबसे ऊंची सड़क लद्दाख पर मोटरसाइकिल यात्रा के लिए जाने वाले हैं.
आइए जानें, कैसे सुरभित बने एडवेंचर टूरिज्म गुरू...
यूपी की इस छोटी सी जगह से हैं सुरभित
जिला हरदोई में पले-बढ़े सुरभित को बचपन कुछ अलग करने की चाह रही फिर चाहे वह पढ़ाई हो या फिर उनके शौक का कोई काम. पढ़ाई खत्म करने के बाद सुरभित ने एक मल्टीनेशनल कंपनी का ऑफर ठुकरा कर अपने शौक को अपना करियर बना लिया. सुरभित ने हिमालय के पहाड़ी गांवों के लोगों की इको-टूरिज्म व्यवसाय स्थापित करने में मदद करने का फैसला लिया.
पढ़ाई में भी अव्वल हैं दंगल गर्ल जायरा वसीम
ऐसे शुरू हुआ एडवेंचर टूरिज्म गुरू सफर
हिमालय को और करीब से जानने के लिए सुरभित ने लद्दाख की ओर रूख किया. वह मोटरसाइकिल और दो दोस्तों के साथ लद्दाख की पहली यात्रा पर रवाना हो गए.
इस ट्रिप को प्लान करने के लिए दिल्ली में ढंग के ट्रेवल-एजेंट्स को ढूंढने की मुहीम के दौरान सुरभित को ऐसा लगा कि जैसे पर्यटन की पूरी इंडस्ट्री में इसकी समझ रखने वाले लोग नहीं हैं.
'मेमोरी गर्ल' प्रेरणा से सीखिए चुटकियों में याद करना...
शुरू हो गई मोटरसाइकिलिंग कंपनी
सुरभित ने 2010 में आईआईटी ग्रेजुएट स्वप्निल के साथ हिंदुस्तान मोटरसाइकिलिंग कंपनी नाम से एक एडवेंचर ट्रेवल कंपनी शुरू की, जिसकी टैगलाइन- 'महाराजा ऑफ़ द इंडियन बैक रोड्स' रखा गया.
ICAI CA की टॉपर इति का कोई सानी नहीं...
हजारों लोगों के सपने को किया पूरा
अपने साथ-साथ सुरभित ने हजारों लोगों को दुनिया की सबसे ऊंची सड़क से लेकर दुर्गम पहाड़ों, रेगिस्तानों और पठारों की यात्राएं करवाई हैं. सुरभित का मानना है, कि यदि व्यक्ति अपने आज के समय की दुनिया को ईमानदारी से देखने, सोचने और समझने की कोशिश करे तो अपनी अगली पीढ़ी को सुनाने के लिए उसके पास तमाम कहानियां होंगी, वो भी बगैर किसी पछतावे के. असली खतरा घूमने में नहीं है, बल्कि एक जगह टिक कर रह जाने में है.