मुंबई में स्थित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के ऑनलाइन मास्टर कोर्सेज में प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है. सभी छात्र 25 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
एडमिशन प्रक्रिया : एडमिशन के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस की साइट पर ऑनलाइन एप्लाई कर रजिस्टर करना होगा. सभी छात्र एंट्रेंस टेस्ट और इंटरव्यू क्वालिफाई करके ही इस कोर्स में एडमिशन पा सकते हैं.
योग्यता: सोशल वर्क इन चाइल्ड राइट्स के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री के साथ दो साल का वर्क एक्सपीरियंस अनिवार्य है. वहीं, फैमिली स्टडीज के लिए सोशल साइंस या सोशल वर्क में मास्टर डिग्री.
फीस: सोशल वर्क इन चाइल्ड राइट्स की फीस करीब 70 हजार है वहीं इंटरनेशनल फैमिली स्टडीज की 46 हजार रुपये.