scorecardresearch
 

इन पांच एजुकेशनल ऐप्स से करें कंपिटीटिव एग्जाम की तैयारी

अगर आप कंपिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो किताबों और नोटबुक्स से थोड़ा हटकर अपने प्रॉब्लम का सॉल्यूशन एजुकेशनल ऐप्स से भी पा सकते हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

अगर आप कंपिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो किताबों और नोटबुक्स से थोड़ा हटकर अपने प्रॉब्लम का सॉल्यूशन एजुकेशनल ऐप्स से भी पा सकते हैं.

जानें पांच बेस्ट एजुकेशन ऐप्स के बारे में
1. करंट अफेयर एंड जनरल नॉलेज ऐप्प: इस ऐप्प में करंट अफेयर और रोजाना घटने वाली घटनाओं की जानकारी दी जाती है. इसमें आपको जनरल स्टडी, लैंग्वेज टेस्ट भी मिलता है. जिससे आप अपनी योग्यता भी जांच सकते हैं. आपको यहां फ्री और पेड दोनों प्रकार के मॉक पेपर भी मिलेेंगें. यह ऐप्प ऑफलाइन मोड में भी काम करता है. इसकी भाषा अंग्रेजी और हिन्दी है. इसमें आपके पास 'सेव फेवरेट क्वेशचन'  का ऑप्शन भी रहता है.

2. पॉकेट एप्टीट्यूड एजुकेशन ऐप्प: यह ऐप्प आपको जनरल मैथ्स, नंबर सीरिज, पर्सेंटेंज एरिया, वोल्यूम, प्रोबेबलिटी को बनाने के तरीके बताता है. इस ऐप्प की खासियत यह है कि यह आपको मैथ्स के सवाल हल करने के कई शॉर्ट-कट्स बताता है. इसमें आपको महत्वपूर्ण मैथमैटिकल फॉर्मूले और प्रैक्टिस टेस्ट भी मिलेंगे.

Advertisement

3. कंप्यूटर अवेयरनेस एजुकेशन ऐप्प: यह ऐप्प कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज हासिल करने के लिए बेस्ट है. इसमें आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, कंप्यूटर मेमोरी, कंप्यूटर हिस्ट्री, बेसिक फंडामेंटल बताए जाते हैं. करीब 600 सवालों के सेट भी आपको फ्री मिलते हैं. इस पर क्लाउड कंप्यूटिंग, ई-कॉमर्स, शॉर्ट-कट की भी मिलेंगे.

4. सीसैट यूपीएससी ऐप्प: यह ऐप्प इंडियन पॉलिटी, ज्योग्राफी, हिस्ट्री, डेटा इंटरप्रेटेशन की तैयारी के लिए काफी फायदेमंद है. इस ऐप्प में टेस्ट, वीडियो, टिप्स जैसे मैटेरियल भी उपलब्ध हैं.

5. वर्ल्ड जनरल नॉलेज ऐप्प: यह ऐप्प वर्ल्ड ज्योग्राफी, स्पोर्ट्स, बुक ऑथर्स, साइंस टेक्नोलॉजी, अवार्ड्स की जानकारी देता है. यह ऐप्प हिन्दी, अंग्रेजी भाषाओं के साथ कई अन्य विदेशी भाषाओं को भी सपोर्ट करता है. इसमें करीब दस हजार सवाल हैं, जिससे आप अपने जनरल नॉलेज स्किल को विकसित कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement