फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एमबीए एडमिशन 2015 के लिए शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है. कैंडिडेट्स के चयन के लिए कैट स्कोर 2014 के आधार पर किया गया है.
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस के अंतर्गत आता है. शॉर्टलिस्ट किए गए 2500 कैंडिडेट्स को अब ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू से भी गुजरना होगा.
जीडी और ग्रुप डिस्कशन के बाद चयन किए गए स्टूडेंट्स को ही एडमिशन दिया जाएगा. आपको बता दें कि एफएमएस में कुल 220 सीटों के लिए एडमिशन होना है.