UPTET Result 2021 LIVE Updates: UPTET Result 2021 Date, Sarkari Result 2022: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UPTET 2021 के रिजल्ट और फाइनल आंसर की आज 26 मार्च को जारी किए जा सकते हैं. राज्य विधानसभा चुनावों के चलते रिजल्ट टाल दिए गए थे मगर अब बोर्ड शिक्षक पात्रता परीक्षा के रिजल्ट रिलीज़ करने के लिए तैयार है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
यूपी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूपी टीईटी एग्जाम 2021 का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हुई थी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संचालित की गई थी.
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट आज या फिर एक दिन बाद यानि कि रविवार को जारी किया जा सकता है. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर देख सकेंगे.
यूपीटीईटी की ओर से अनारक्षित श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 60 फीसदी और ओबीसी / एससी / एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 55 फीसदी मार्क्स तय किए गए हैं. फाइन कटऑफ रिजल्ट जारी करने के बाद जारी किया जाएगा.
यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए इस साल कुल 21,65,179 उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें 12,91,627 प्राइमरी स्तर के लिए और 8,73,552 उच्च प्राथमिक स्तर के लिए उम्मीदवार थे. वहीं इस परीक्षा में प्राथमिक स्तर के लिए 83.09% और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 85.72% दर्ज की गई थी.
इस परीक्षा के परिणाम जल्द जारी हो सकते हैं. अभ्यर्थी परिणाम यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी.
यूपीटीईटी परीक्षा पहले 28 नवंबर 2021 को आयोजित की जानी थी लेकिन पेपर लीक की घटना के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद 23 जनवरी को एग्जाम का आयोजन किया गया था. अब रिजल्ट का इंतजार है.
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) का रिजल्ट अब जल्द ही जारी हो सकता है.