SSC Stenographer Grade C and D Results: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर के ग्रेड सी और डी के पदों पर आयोजित लिखित भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिये हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है.
एसएससी द्वारा उम्मीदवारों के व्यक्तिगत स्कोर 28 जनवरी, 2022 को जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को डैशबोर्ड पर परिणाम की जांच करने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन नंबर नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा. इस परीक्षा में कुल 3,608 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
बता दें कर्मचारी चयन आयोग ने देश भर के विभिन्न केंद्रों पर 11, 12 और 15 नवंबर, 2021 को कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप हुई और इसमें जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी भाषा, जनरल इंटेलीजेंसी और रीजनिंग, आदि विषयों से कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) पूछे गए थे.
ये है रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक
ये भी पढ़ें -