scorecardresearch
 

SSC GD Constable Result 2021: कांस्‍टेबल जीडी रिजल्ट जल्‍द, इतने स्‍कोर पर हो सकते हैं क्‍वालिफाई

SSC GD Constable Cut-off, Result Date 2021: एग्‍जाम के रिजल्‍ट की डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है मगर रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह जारी होने की संभावना है. इस भर्ती के माध्‍यम से असम राइफल्स, CAPF, NIA और SSF राइफलमैन के कुल 25271 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. 

Advertisement
X
SSC GD Constable Result 2022
SSC GD Constable Result 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 दिसंबर को खत्‍म हुए हैं एग्‍जाम
  • जल्‍द जारी होगी फाइनल आंसर की

SSC GD Constable Cut-off, Result Date 2021: स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) कांस्‍टेबल जनरल ड्यूटी (Constable GD) लिखित परीक्षा 15 दिसंबर को खत्‍म हुई है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों को अपने एग्‍जाम रिजल्‍ट का इंतजार है. एग्‍जाम के रिजल्‍ट की डेट की घोषणा अभी नहीं की गई है मगर रिजल्‍ट इसी सप्‍ताह जारी होने की संभावना है. इस भर्ती के माध्‍यम से असम राइफल्स, CAPF, NIA और SSF राइफलमैन के कुल 25271 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जाएगी. 

परीक्षा की प्रोविजन आंसर की जारी की जा चुकी है और रिजल्‍ट तथा फाइनल आंसर की जारी होने बाकी हैं. रिजल्‍ट की टेंटेटिव डेट 30 जनवरी है. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉगिन कर अपना रिजल्‍ट डाउनलोड कर सकेंगे. क्‍वालिफाई होने के लिए उम्‍मीदवारों को कट-ऑफ क्लियर करना होगा जो कैटेगरी-वाइस अलग अलग है.

एक्‍सपर्ट्स के अनुसार, संभावित कट-ऑफ इस प्रकार है.
General: 72-75
EWS: 69-72
OBC: 68-71
SC: 55-60
ST: 55-60

केवल वे ही उम्‍मीदवार परीक्षा में पास माने जाएंगे जो कट-ऑफ स्‍कोर क्लियर करेंगे. अपना रिजल्‍ट और कट-ऑफ स्‍कोर सबसे पहले चेक करने के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.

 

Advertisement
Advertisement