SSC CGL Tier 2 Result 2021 @ssc.nic.in: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CGL Tier 2 Result 2021 अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 19 फरवरी 2021 को जारी कर दिया है. मेन्स परीक्षा में क्वालिफाई हुए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है. वे सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे वेबसाइट पर उपलब्ध मेरिट लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं. रिजल्ट pdf फॉर्मेट में जारी किए गए हैं, जिसे उम्मीदवार अपने पास डाउनलोड भी कर सकते हैं. उम्मीदवार फौरन scc.nic.in पर विजिट कर जारी रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
SSC CGL Tier 2 Result 2021: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट scc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक pdf स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 4: वेबसाइट पर जारी रिजल्ट में अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट अपने पास सेव कर लें.
जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 47836 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनमें से 2418 कैंडिडेट्स SSC AAO पोस्ट्स के लिए, 1887 कैंडिडेट्स JSO/ Stat.Investigator Gr.II और 43531 कैंडिडेट्स अन्य सभी पदों के लिए चुने गए हैं. जो उम्मीदवार टियर 2 में क्वालिफाई हुए हैं, वे अब टियर 3 में शामिल होने के पात्र हैं. टियर 3 एक डिस्क्रिप्टिव एग्जाम होगा. कोई भी अन्य जानकारी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर ही मिलेगी.
अभी रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-