Rajasthan Board 10th Result 2024 LIVE RBSE, Rajasthan Board 10th Result 2024 Highlights: राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा दे चुके करीब 10 लाख से अधिक छात्रों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE), अजमेर, प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं के नतीजे घोषित करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक के छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत, जिलेवार छात्रों का पास प्रतिशत, टॉपर छात्रों के नाम आदि की जानकारी दी जाएगी.
राजस्थान बोर्ड 10वीं के स्टूडेंट्स आजतक की वेबसाइट पर डायरेक्ट अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी.
aajtak.in की वेबसाइच पर ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट:
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां राजस्थान 10वीं (मैट्रिक) रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉग इन पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट की प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 6: मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
अपने मोबाइल पर एसएमएस ऐप खोलें
RAJ10 (स्पेस) रोल नंबर टाइप करें
5676750 या 56263 पर एसएमएस भेजें
परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा
एक स्क्रीन ग्रैब लें और उसे आगे के लिए सेव करके रख ले
राजस्थान बोर्ड 10वीं 2024 की परीक्षा में एक या फिर दो विषय में फेल होने वाले स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट की परीक्षा दे सकते हैं. रिजल्ट घोषित होने के बाद कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है. इसमें छात्र एक बार फिर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां राजस्थान 10वीं (मैट्रिक) रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉग इन पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: राजस्थान 10वीं बोर्ड रिजल्ट की प्रोविजनल मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 6: मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव करने से पहले बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जरूरी डिटेल्स शेयर करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ओवरऑल पास प्रतिशत, जेंडरवाइज पास प्रतिशत, जिलेवार पास प्रतिशत और टॉपर छात्रों की डिटेल्स आदि की जानकारी दी जाएगी.
राजस्थान बोर्ड जल्द ही 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी करने वाला है, रिजल्ट के अलावा, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) कक्षा 10 की परीक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत, टॉपर्स की सूची, लिंग-वार प्रदर्शन विश्लेषण और अन्य आंकड़े जैसी डिटेल्स शेयर करेगा.
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 के लिए कुल 1,066,270 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था जिनमें से कुल 1,041,373 स्टूडेंट्स ने ही परीक्षा दी थी. इनमें से 942,360 स्टूडेंट्स पास हुए थे.
2023 में कुल 10,66,270 छात्रों ने राजस्थान 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से ओवरऑल 90.49% छात्र पास हुए थे. पिछले साल लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. लड़कियों का पास प्रतिशत 91.3% और लड़कों का पास प्रतिशत 89.78% रहा था.
राजस्थान बोर्ड 30 मई तक 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर सकता है. परिणाम घोषित होने के लगभग कुछ दिन बाद छात्रों को उनके संबंधित स्कूलों से आरबीएसई कक्षा 10वीं की मार्कशीट प्राप्त होगी.
राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं के जितने भी विद्यार्थी हैं, उन्हें अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार है. इंतजार कर रहे छात्र-छात्राएं घबराएं नहीं, बोर्ड इसी महीने परिणामों की घोषणा कर सकता है.