NTSE Stage 2 Final Result 2021: नेशनल टैलेंट सर्च एग्जाम स्टेज 2 के लिए फाइनल रिजल्ट आज 18 फरवरी को घोषित किया जाएगा. जो उम्मीदवार स्टेज 2 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर विजिट कर फाइनल रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर शाम 5 बजे लाइव होगा.
उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से रिजल्ट चेक करना होगा. परीक्षा का आयोजन देश भर के 68 केंद्रों पर 24 अक्टूबर, 2021 को किया गया था. जारी नोटिस में बताया गया है कि स्टेज 2 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 18 फरवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर शाम 5 बजे अपलोड किया जाएगा. परीक्षा का प्रोविजनल रिजल्ट 09 फरवरी को जारी किया गया था.
NTSE Stage 2 Final Result 2021: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज कर लॉगिन करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
NTSE स्टेज 2 का फाइनल रिजल्ट पहले 11 फरवरी को जारी होने वाला था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था. फाइनल रिजल्ट MAT और SAT के संयुक्त अंकों के आधार पर घोषित किया जाएगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें