scorecardresearch
 
Advertisement

NEET Result 2021: नीट यूजी रिजल्‍ट, स्कोरकार्ड, कट-ऑफ जल्‍द, यहां देखें लेटेस्‍ट अपडेट

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 31 अक्टूबर 2021, 9:36 AM IST

परीक्षा इस वर्ष 12 सितंबर को आयोजित की गई है जिसके लिए लगभग 16 लाख स्‍टूडेंट्स शामिल हुए हैं. रिजल्‍ट आज 30 अक्‍टूबर को जारी किए जा सकते हैं जिसे कैंडिडेट अपने रोल नंबर की मदद से देख पाएंगे.

NEET Result 2021 Live Updates: NEET Result 2021 Live Updates:

सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) मेडिकल एंट्रेस टेस्‍ट NEET UG 2021 के रिजल्‍ट जारी करने के लिए तैयार है. सुप्रीम कोर्ट ने एजेंसी को निर्देश दिया है कि वह 2 उम्‍मीदवारों के लिए एग्‍जाम का रिजल्‍ट रोकने के बजाय बाकी के लगभग 16 लाख छात्रों का रिजल्‍ट जारी कर दे. 

परीक्षा इस वर्ष 12 सितंबर को आयोजित की गई है जिसके लिए लगभग 16 लाख स्‍टूडेंट्स शामिल हुए हैं. रिजल्‍ट आज 30 अक्‍टूबर को जारी किए जा सकते हैं जिसे कैंडिडेट अपने रोल नंबर की मदद से देख पाएंगे. रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और आजतक एजुकेशन पर उपलब्‍ध होगा.

5:22 PM (4 वर्ष पहले)

NEET result: पिछले साल इतना था कट ऑफ

Posted by :- Siddharth Rai

पिछले साल, नीट कटऑफ स्कोर जनरल कैटेगरी के लिए 720-147 था जोकि 50वें पर्सेंटाइल के बराबर था. वहीं SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए, नीट कटऑफ स्कोर 146-113 की सीमा में था, जो 40वें पर्सेंटाइल के बराबर था. रिजल्ट में किसी भी त्रुटि के मामले में, उम्मीदवार ईमेल आईडी- nta@neet.ac.in के माध्यम से एनटीए से संपर्क कर सकते हैं.
 

4:44 PM (4 वर्ष पहले)

NEET UG result: ज्यादा से ज्यादा पर्सेंटाइल स्कोर करना चाहेंगे अभ्यर्थी

Posted by :- Siddharth Rai

NEET UG exam भारत में 83,075 मेडिकल, 26,949 डेंटल, 52,720 आयुष और 603 पशु चिकित्सा सीटों पर प्रवेश देने के लिए आयोजित किया गया था. अभ्यर्थी इस परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा पर्सेंटाइल स्कोर कर अच्छी रैंक पाना चाहेंगे. क्योंकि उन्हें कॉलेज इसी रैंकिंग के आधार पर मिलेंगे.

3:54 PM (4 वर्ष पहले)

NTA NEET Result 2021 LIVE: केन्‍द्र सरकार ने कितने आरक्षण को दी है मंजूरी

Posted by :- Raviraj Verma

केंद्र सरकार ने सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों पर 27 फीसदी OBC और 10 फीसदी EWS कोटा आरक्षण को मंजूरी दे दी है.

3:15 PM (4 वर्ष पहले)

NTA NEET Result 2021 LIVE: इन कोर्सेज़ में पा सकेंगे एडमिशन

Posted by :- Raviraj Verma

NEET UG 2021 रिजल्‍ट के आधार पर उम्‍मीदवार ग्रेजुएट मेडिकल, AYUSH, नर्सिंग, पशु चिकित्सा और नर्सिंग कार्यक्रमों में एडमिशन पा सकेंगे. NTA ने कहा है कि रिजल्‍ट केंद्र/ राज्य सरकारों की अन्य संस्थाओं द्वारा उनके संबंधित पात्रता मानदंड/ अन्य मानदंडों/ लागू नियमों/ दिशानिर्देशों/ नियमों के अनुसार उपयोग किया जा सकता है.

Advertisement
2:36 PM (4 वर्ष पहले)

NTA NEET Result 2021 LIVE: ये हैं देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज

Posted by :- Raviraj Verma

नीट स्‍कोरकार्ड के आधार पर उम्‍मीदवार देश के इन शीर्ष 10 मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन पा सकेंगे

एम्स, नई दिल्ली
पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़
क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, तमिलनाडु
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS), बैंगलोर
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, उत्तर प्रदेश
अमृता विश्व विद्यापीठम, तमिलनाडु
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश
JIPMER, पांडिचेरी
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, कर्नाटक

2:14 PM (4 वर्ष पहले)

NTA NEET Result 2021: कैसे चेक कर पाएंगे स्‍कोरकार्ड

Posted by :- Raviraj Verma

नीट 2021 के स्कोरकार्ड ntaresults.nic.in पर भी उपलब्ध होंगे. मेडिकल उम्मीदवारों को NEET Result 2021 डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा.

1:23 PM (4 वर्ष पहले)

NTA NEET Result 2021: जल्‍द जारी किए जाने हैं रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट की घोषणा में देरी से MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS जैसे मेडिकल कोर्सज़ में एडमिशन की प्रकिया भी प्रभावित होगी. रिजल्‍ट बहुत जल्‍द वेबसाइट पर रिलीज़ होने जा रहे हैं.

1:04 PM (4 वर्ष पहले)

NEET UG 2021 Result: फेज़ 2 एप्लिकेशन विंडो भी बंद

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट जारी करने से पहले NTA ने उम्‍मीदवारों को फेज़ 2 एप्लिकेशन का मौका दिया था. एप्लिकेशन विंडो 2 बार खोली गई थी और 26 अक्‍टूबर को फेज़ 2 एप्लिकेशन विंडो आखिरी बार बंद कर दी गई. 

12:31 PM (4 वर्ष पहले)

NEET UG 2021 Result: क्‍या था हाईकोर्ट का निर्देश

Posted by :- Raviraj Verma

बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने NTA को निर्देश दिया था कि पहले याचिकाकर्ता छात्रों की परीक्षा दोबारा ली जाए और फिर सभी के रिजल्‍ट साथ में जारी किए जाएं. इस फैसले के खिलाफ NTA ने सुप्रीम कोर्ट ने गुहार लगाई थी जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी. रिजल्‍ट अ‍ब जारी होने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
12:05 PM (4 वर्ष पहले)

NEET UG 2021 Result: ये है रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स इन स्‍टेप्‍स को फॉलो कर रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट लिंक पर क्लिक करें.
स्‍टेप 3: अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्‍स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्‍टेप 4: स्‍कोरकार्ड स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड करें.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट का एक प्रिंट आउट लेकर भी रख लें.

10:55 AM (4 वर्ष पहले)

NEET Result 2021 LIVE: इतने कैंडिडेट्स का रिजल्‍ट होना है जारी

Posted by :- Raviraj Verma

जानकारी के अनुसार, इस वर्ष परीक्षा में लगभग 16 लाख कैंडिडेट शामिल हुए हैं जिन्‍हें अपने रिजल्‍ट का इंतजार है. रिजल्‍ट NTA की वेबसाइट neet.nta.nic.in समेत अन्‍य ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

10:23 AM (4 वर्ष पहले)

NEET Result 2021 LIVE: ये है आधिकारिक वेबसाइट की लिस्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

नीट यूजी रिजल्‍ट NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी किए जा सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट की लिस्‍ट इस प्रकार है.
ntaresults.nic.in
nta.ac.in
neet.nta.nic.in

9:57 AM (4 वर्ष पहले)

NEET Result 2021 LIVE: कहां जारी होगा रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव होगा. कैंडिडेट neet.nta.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.

Advertisement
Advertisement