NTA CSIR UGC NET 2020 Result @csirnet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 28 दिसंबर को काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) UGC NET जून परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in अथवा ntaresults.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा की फाइनल आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है. 19, 21 और 26 नवंबर को आयोजित कंप्यूटर आधारित टेस्ट में उपस्थित होने के लिए कुल 2,62,692 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
देखें: आजतक LIVE TV
CSIR-UGC NET June 2020 Result: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और हार्ड कॉपी भी निकाल लें.
CSIR NET क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में लेक्चररशिप या असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए पात्र होंगे. क्वालिफाइड योग्य उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट जल्द आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. कोई भी समस्या आने पर उम्मीदवार NTA के हेल्पलाइन नंबर 0120-6895200 पर कॉल कर सकते हैं या NTA को csirnet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-