NEET UG Result 2021: NEET UG Result 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 15 अक्टूबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट NEET UG 2021 की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है. अब परीक्षा में शामिल हुए और मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन पाने के इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही अपना NEET 2021 Result पा सकेंगे. बता दें कि NEET 2021 को 12 सितंबर को केंद्र आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित किया गया था जिसमें 15 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया है.
NTA NEET Result 2021 के साथ ही एग्जाम की फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी. पिछले साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के एक महीने बाद ntaneet.nic.in पर रिजल्ट घोषित किया गया था. बता दें कि अभी तक NTA ने रिजल्ट के डेट और टाइम की घोषणा नहीं की है मगर कैंडिडेट्स के स्कोरकार्ड अब जल्द ही रिलीज़ होने वाले हैं. किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
NEET PG 2021 स्कोर कार्ड किसी भी उम्मीदवार को डाक के माध्यम से नहीं भेजा जाएगा. उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करना होगा.
रिजल्ट NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से अपना रिजल्ट डाउनलोड करना होगा. रिजल्ट पेज पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें
परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पर 17 अक्टूबर तक आपत्तियां आमंत्रित की गई थीं. NTA अब फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. संभव है कि रिजल्ट इसी सप्ताह neet.nta.nic.in पर जारी कर दिए जाएंगे.
इस साल, NTA को NEET 2021 परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे. NEET UG 2021 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 12 सितंबर, 2021 (रविवार) को 13 भाषाओं में पेन और पेपर मोड में किया गया था.
रिजल्ट जारी होने के बाद, संबंधित अधिकारी 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे और 85 प्रतिशत राज्य कोटे की सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू करेंगे. ऑल इंडिया कोटे के लिए तीन समितियां हैं जो चिकित्सा, आयुष और पशु चिकित्सा काउंसलिंग आयोजित करती हैं. ये हैं - चिकित्सा परामर्श समिति (MCC), आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (AACCC) और भारतीय पशु चिकित्सा परिषद (VCI).
कोरोना संकट के दौरान स्थगित होने के बाद नीट यूजी एग्जाम इस वर्ष 12 सितंबर को दो शिफ्ट में पेन एंड पेपर मोड में आयोजित किया गया था. परीक्षा का आयोजन 3858 टेस्ट सेंटर्स पर किया गया जिसमें भाग लेने वाले कैंडिडेट्स अब अपने रिजल्ट और स्कोरकार्ड के आधार पर मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन पा सकेंगे.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करें.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
स्टेप 4: स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्टेप 5: रिजल्ट का एक प्रिंट आउट भी अपने पास रख लें.
कॉलेज का नाम NIRF रैंक
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट आयुर्विज्ञान संस्थान 5
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी 7
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी 9
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 15
कॉलेज का नाम NIRF रैंक
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान 1
इंस्टिट्यूट ऑफ़ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेस 12
मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज 17
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल 18
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज 22
जामिया हमदर्द 25
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज 30
नीट रिजल्ट जारी होने के बाद क्वालिफाई हुए उम्मीदवार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा या 85 प्रतिशत राज्य कोटा के तहत काउंसलिंग के बाद MBBS, BDS और किसी अन्य कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर मिलेगी.
उम्मीदवारों द्वाराा दर्ज आपत्तियों के आधार पर एक फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी. एग्जाम रिजल्ट फाइनल आंसर की पर आधारित होगा. फाइनल आंसर की पर कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.
एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जा चुकी है. आंसर की 15 अक्टूबर को जारी हुई थी जिसपर 17 अक्टूबर तक आपत्तियां दर्ज करने का मौका था. अब फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी जिसके आधार पर रिजल्ट जारी होंगे.