NEET Result 2021 @neet.nta.nic.in: मेडिकल कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए NEET UG 2021 के रिजल्ट अब जल्द ही राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा जारी किए जाने हैं. कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. NTA ने फेज़ 2 रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ाकर 14 अक्टूबर कर दी थी और अब उम्मीदवारों को अपने एप्लिकेशन सुधार का मौका नहीं है.
NEET UG Result 2021: ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स दर्ज कर सब्मिट करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर लें.
NTA ने छात्रों को दूसरी बार जेंडर, राष्ट्रीयता, ईमेल एड्रेस आदि कैटेगरी के तहत अपलोड की गई जानकारी को क्रॉस-चेक करने और सही करने का मौका दिया था. जानकारी के अनुसार, फेज़ 2 एप्लिकेशन के चलते रिजल्ट जारी नहीं किए जा रहे थे और NTA कैंडिडेट्स के रिजल्ट एप्लिकेशन की लास्ट डेट के बाद ही जारी करेगा. ऐसे में यह संभव है कि एग्जाम के रिजल्ट इसी सप्ताह जारी कर दिए जाएंगे. वे सभी कैंडिडेट जो परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें क्योंकि रिजल्ट के संबंध में आधिकारिक घोषणा जल्द की जा सकती है.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें