MP Board 5th Result 2024 Declared: मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो छात्र इस साल 5वीं क्लास की परीक्षा में बैठे थे, वे अब मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुका है.
इस साल पांचवी में 90.97% छात्र पास
राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) ने एमपी 5वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल 5वीं क्लास का रिजल्ट 90.97% रहा जिसमें सरकारी स्कूल का रिजल्ट 91.53%, प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 90.18% और मदरसा छात्रों का रिजल्ट 73.26% रहा है. इस साल जिन छात्रों ने एमपी बोर्ड से 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट (MP Board Result) चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा. बोर्ड ने छात्रों की ऑनलाइन प्रोविजनल मार्कशीट जारी की है, जबकि ओरिजनल मार्कशीट के लिए छात्रों को अपने स्कूल से संपर्क करना होगा.इस साल मध्य प्रदेश 5वीं बोर्ड परीक्षा में 12 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे. जिन्हें काफी समय से अपने रिजल्ट का इंतजार था, वो खत्म हो चुका है.
MP Board Websites List: इन वेबसाइट्स पर मिलेगी मार्कशीट
MP Board 5th Result 2024 Direct Link
How to Check MP Board 5th Result 2024: ऐसे चेक करें अपना बोर्ड रिजल्ट
स्टेप 1: एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'MP Board Class 5th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका एमपी बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
MPBSE MP Board 5th, 8th Result 2024 LIVE Updates: Check Here
पिछले साल 82.27% रहा था 5वीं बोर्ड का पास प्रतिशत
पिछले साल (2023) में कुल 11,79,883 छात्रों ने मध्य प्रदेश 5वीं बोर्ड परीक्षा दी थी जिनमें से 9,70,701 स्टूडेंट्स पास हुए थे. पिछले साल ओवरऑल स्टूडेंट्स का पास प्रतिशत 82.27% रहा था.