scorecardresearch
 

MP TET Result 2024: जारी हुआ मध्य प्रदेश टीईटी का रिजल्ट, यहां रोल नंबर डालकर चेक करें

MP TET Result 2024 Declared: मध्य प्रदेश में प्राइमरी टीचर के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी एमपी टीईटी एग्जाम 10 नवंबर 2024 से आयोजित किया गया था. एग्जाम की अवधि 2 घंटे और 30 मिनट थी और यह दो पालियों में आयोजित की गई थी.

Advertisement
X
MP TET 2024 का रिजल्ट जारी हुआ.
MP TET 2024 का रिजल्ट जारी हुआ.

MP TET Result 2024 Declared: मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार प्राथमिक विद्यालय शिक्षक के लिए नवंबर 2025 में आयोजित हुए  एमपी टीईटी एग्जाम में बैठे थे, वे अब मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

एमपी टीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट (MPTET Result) चेक कर सकते हैं.

How to Check MP TET Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ' Result - Primary School Teacher Eligibility Test - 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी क्रेडेंशियल (आवेदन संख्या और जन्म तिथि) दर्ज करें और सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका एमपी टीईटी परिणाम 2024 स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.

अभी रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-

मध्य प्रदेश में प्राइमरी टीचर के लिए एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी एमपी टीईटी एग्जाम 10 नवंबर 2024 से आयोजित किया गया था. एग्जाम की अवधि 2 घंटे और 30 मिनट थी और यह दो पालियों में आयोजित की गई थी. पहली पाली सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक थी.

Advertisement

परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए, उम्मीदवारों को विभिन्न श्रेणियों के लिए निर्धारित न्यूनतम अंक प्राप्त करने होते हैं. उदाहरण के लिए, सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे, जबकि अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और विकलांग उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. एमपी टीईटी योग्यता की वैधता आजीवन है. अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement