MPBSE MP Board 12th Result 2021 Declared: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 12वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. शिक्षा मंत्री इन्दरसिंह परमार ने रिजल्ट की घोषणा की है. एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. छात्र आसानी से तुरंत अपना परिणाम आजतक की वेबसाइट पर भी चेक सकते हैं. शिक्षा मंत्री के मुताबिक मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट (MP Board Class 12 Result) के मुताबिक 52 परसेंट छात्र फर्स्ट डिविजन से, 40 परसेंट छात्र सेकेंड डिविजन से और 7 परसेंट छात्र थर्ड डिविजन से पास हुए हैं.
शिक्षा मंत्री के मुताबिक सितंबर में उन छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा, जो अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होंगे. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा मध्य प्रदेश के 12वीं के छात्र mpresults.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpbse.nic.in पर भी अपने परिणाम (MPBSE MP Board Class 12 Result 2021) चेक कर सकते हैं.
MP Board 12th Result LIVE Updates: Check Here
स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री @Indersinghsjp माध्यमिक शिक्षा मंडल में सिंगल क्लिक से कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर रहे हैं। https://t.co/m8m9MfluDG
— School Education Department, MP (@schooledump) July 29, 2021
ह्यूमैनिटीज (Humanities Stream) में पास होने वाले कुल छात्रों की संख्या 226623 है, जिसमें 104716 छात्र और 121907 छात्राएं शामिल हैं. साइंस स्ट्रीम में कुल 260641 छात्र पास हुए हैं, जिसमें 138945 लड़के और 121696 लड़कियां शामिल हैं. इसके अलावा कॉमर्स में 106249 बच्चे पास हुए हैं.
MP Board Class 12 Result: कितने छात्र हुए पास
> फर्स्ट डिविजन पाने वाले छात्रों की संख्या- 343064
> सेकेंड डिविजन पाने वाले छात्रों की संख्या- 264295
> थर्ड डिविजन पाने वाले छात्रों की संख्या- 48787
मोबाइल ऐप पर भी चेक करें रिजल्ट
मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट आप मोबाइल ऐप पर भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से आपको MPBSE Mobile App या MP Mobile App टाइप कर ऐप डाउनलोड करना होगा. इस ऐप में आपको Know Your Result के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
कोरोना के कारण इस वर्ष एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया था. इस बार छात्रों के 12वीं कक्षा के रिजल्ट को नए मूल्यांकन पद्धति के आधार पर तैयार किया गया है. जो छात्र इससे संतुष्ट नहीं होंगे उन्हें कोरोना की स्थिति ठीक होने के बाद दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा.