scorecardresearch
 

Jharkhand JAC Class 12 (Arts) रिजल्ट आज होगा जारी, www.jac.nic.in पर देखें

झारखंड बोर्ड से 12वीं की आर्ट्स परीक्षा देने वाले छात्रों का आज इंजतार खत्म हो जाएगा. जानिये कब आ रहा है रिजल्ट और कहां किया जाएगा जारी...

Advertisement
X
झारखंड बोर्ड आज जारी करेगा रिजल्ट
झारखंड बोर्ड आज जारी करेगा रिजल्ट

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा Class 12 Board exam (Arts stream) का रिजल्ट संभवत: आज जारी किया जा सकता है. छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in पर देख सकते हैं. आप jharresults.nic.in पर भी परीक्षा के परिणाम देख सकते हैं.

विदेश से MBBS करने के लिए भी देनी पड़ सकती है NEET परीक्षा

JAC ने Commerce और Science stream की परीक्षा का रिजलट 30 मई को जारी कर दिया था.

ऐसे ऑनलाइन चेक करें रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in पर लॉग इन करें.
- रिजल्ट लिंक पर क्ल‍िक करें.
- अपना रोल नंबर और दूसरे डिटेल्स यहां एंटर करें
- डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

Maharashtra SSC result 2017 घोष‍ित, 99.80% के साथ अक्षता बनीं TOPPER

बता दें कि झारखंड अकादमी परिषद की स्थापना के लिए राज्य के राज्यपाल द्वारा 26 दिसंबर, 2003 को अनुमति दी गई थी और इसे झारखंड अकादमी परिषद अधिनियम के रूप में जाना जाता था.

Advertisement

झारखंड अकादमी परिषद यानी Jharkhand Academic Council की स्थापना इंटरमीडिएट, माध्यमिक शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और मदरसा शिक्षा के लिए परीक्षा लेने और आयोजित करने के लिए की गई थी. ऐसी परीक्षाओं के लिए अध्ययन के पाठ्यक्रमों को निर्धारित करने के लिए स्थापित किया गया था.

Advertisement
Advertisement