JEE Mains 2025 Final Answer Key OUT: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स 2025 अप्रैल सेशन (B.E./B.Tech) की फाइनल आंसर की जारी कर दी है. छात्र जेईई मेन्स की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर फाइनल आंसर-की चेक कर सकते हैं. जेईई मेन्स सेशन-2 रिजल्ट किसी भी समय घोषित किया जा सकता है. जेईई मेन्स अप्रैल सेशन की फाइनल आंसर-की में 11 सवालों के जवाबों में बदलाव किया गया है, जिसमें एक सवाल को पूरी तरह ड्रॉप कर दिया गया है.
जेईई मेन्स अप्रैल सेशन की परीक्षा से ड्रॉप किए गए सवाल के लिए सभी अभ्यर्थियों को बोनस अंक दिए जाएंगे. इसके अलावा, चार सवालों के लिए दो-दो जवाब विकल्प सही माने गए हैं, और छह सवालों के जवाबों में संशोधन किया गया है. यह जानकारी कोटा के प्रमुख कोचिंग संस्थान एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञों ने आंसर की का विश्लेषण करने के बाद दी.
आंसर की में बदलाव की डिटेल्स
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि फाइनल आंसर की में किए गए बदलाव निम्नलिखित हैं:
एक सवाल ड्रॉप: 3 अप्रैल की मॉर्निंग शिफ्ट में फिजिक्स का एक सवाल ड्रॉप किया गया है. इस सवाल के लिए सभी अभ्यर्थियों को पूरे अंक (4 अंक) दिए जाएंगे, चाहे उन्होंने इसे हल किया हो या नहीं.
चार सवालों में दो-दो विकल्प सही:
3 अप्रैल की इवनिंग शिफ्ट: मैथ्स का एक सवाल.
4 अप्रैल की मॉर्निंग शिफ्ट: फिजिक्स के दो सवाल.
8 अप्रैल की इवनिंग शिफ्ट: केमिस्ट्री का एक सवाल.
इन सवालों में दो विकल्पों को सही माना गया है. जिन अभ्यर्थियों ने इनमें से कोई एक सही विकल्प चुना, उन्हें 4 अंक मिलेंगे.
छह सवालों के जवाब बदले:
2 अप्रैल मॉर्निंग शिफ्ट: मैथ्स का एक सवाल.
3 अप्रैल मॉर्निंग शिफ्ट: फिजिक्स और केमिस्ट्री का एक-एक सवाल.
4 अप्रैल इवनिंग शिफ्ट: फिजिक्स का एक सवाल.
7 अप्रैल मॉर्निंग शिफ्ट: मैथ्स और फिजिक्स का एक-एक सवाल.
इन सवालों के जवाब प्रोविजनल आंसर की से भिन्न हैं, और अब फाइनल आंसर की के अनुसार स्कोर गणना होगी.
अभ्यर्थियों पर प्रभाव
आंसर की में किए गए इन बदलावों का सीधा असर अभ्यर्थियों के स्कोर पर पड़ेगा. खासकर ड्रॉप किए गए सवाल और दो-दो विकल्पों वाले सवालों के कारण कई अभ्यर्थियों के अंक बढ़ सकते हैं. हालांकि, कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि गलत सवालों को हल करने में समय बर्बाद हुआ, जिससे वे अन्य सवाल हल नहीं कर पाए. एलन के विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के बदलाव अभ्यर्थियों के बीच असमानता पैदा कर सकते हैं, क्योंकि कुछ अभ्यर्थी जो इन सवालों को छोड़ गए थे, उन्हें भी बोनस अंक मिलेंगे. इससे मेहनती छात्रों का मनोबल प्रभावित हो सकता है.
आंसर की चेक करने का तरीका
जेईई मेन्स फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें-
ऐसे कैलकुलेट करें जेईई मेन्स एनटीए स्कोर
कुल स्कोर निकालें: सही और गलत जवाबों के अंकों को जोड़कर और घटाकर अपना संभावित स्कोर निकालें.
जेईई मेन्स रिजल्ट जल्द
जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी समय जारी किया जा सकता है. अभ्यर्थी अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं. फाइनल आंसर की के आधार पर स्कोर की गणना होगी, और टॉप 2.5 लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए क्वालिफाई करेंगे. अनुमानित कट-ऑफ सामान्य वर्ग के लिए 93-95 परसेंटाइल के बीच हो सकती है.