scorecardresearch
 

Jharkhand Board 10th, 12th Result 2022 Date: झारखंड बोर्ड रिजल्‍ट कब होंगे जारी, देखें अपडेट

Jharkhand Board 10th, 12th Result 2022 Date: इस वर्ष झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में कुल 6.8 लाख उम्‍मीदवार शामिल हुए हैं. इसमें से 2.81 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा में, जबकि 3.99 लाख छात्र 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं. रिजल्‍ट इसी माह जारी किए जा सकते हैं.

Advertisement
X
JAC Class 10th, 12th Result 2022:
JAC Class 10th, 12th Result 2022:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लगभग 7 लाख उम्‍मीदवार परीक्षा में हुए शामिल
  • इसी माह जारी किए जा सकते हैं बोर्ड रिजल्‍ट

JAC Jharkhand Board 10th, 12th Result 2022 Date: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) अब जल्‍द ही झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं के रिजल्‍ट जारी कर सकता है. इस वर्ष झारखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में कुल 6.8 लाख उम्‍मीदवार शामिल हुए हैं. इसमें से 2.81 लाख छात्र 12वीं की परीक्षा में, जबकि 3.99 लाख छात्र 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं. एग्‍जाम मार्च-अप्रैल में आयोजित किए गए हैं जिसके रिजल्‍ट अब जल्‍द ही जारी होने वाले हैं.

झारखंड बोर्ड ने इस वर्ष 2 शिफ्ट में परीक्षाओं का आयोजन किया है. 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में आयोजित की गई हैं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं दोपहर की शिफ्ट में आयोजित की गई हैं. राज्‍यभर में 1900 से अधिक परीक्षा केन्‍द्रों पर जरूरी कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की गई हैं. 

Jharkhand Board 10th, 12th Result 2022: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाना होगा.
स्‍टेप 2: होमपेज पर 10वीं अथवा 12वीं के रिजल्‍ट लिंक को ओपन करना होगा.
स्‍टेप 3: अब अपने स्‍ट्रीम यानी साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स का चयन करना होगा.
स्‍टेप 4: अब अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर सब्मिट करना होगा.
स्‍टेप 5: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

छात्र अपनी मार्कशीट अपने पास सेव कर रख सकेंगे. बता दें कि अभी तक बोर्ड ने रिजल्‍ट के डेट और टाइम की आधिकर‍िक घोषणा नहीं की है. संभव है कि मई के अंतिम सप्‍ताह तक रिजल्‍ट रिलीज़ कर दिए जाएंगे. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपने एडमिट कार्ड के साथ तैयार रहें. रिजल्‍ट जारी होते ही इसकी जानकारी आजतक एजुकेशन पर जारी कर दी जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement