ICAI CA Foundation 2022 LIVE Updates: ICAI CA Foundation Result 2022 Declared @icai.nic.in LIVE Updates: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी, सीए फाउंडेशन जून 2022 परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना ICAI CA 2022 Scorecard आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पिन का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा और अपना रिजल्ट डाउनलोड करना होगा.
सीए फाउंडेशन परीक्षा में क्वालिफाई होने के लिए, उम्मीदवारों को कुल मिलाकर 50 प्रतिशत नंबर और प्रत्येक पेपर में 40 प्रतिशत नंबर स्कोर करने होते हैं. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक अब लाइव हो गया है. उम्मीदवार अपना रोल नंबर और पिन नंबर दर्ज कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पिन नंबर की मदद से लॉगिन करें और अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
ICAI CA 2022 फाउंडेशन रिजल्ट जारी हो गया है, उम्मीदवार फौरन दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- icai.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 5: अपने स्कोरकार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें.
रिजल्ट अब से कुछ ही देर में जारी किए जा सकते हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है.
आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार, रिजल्ट आज 10 अगस्त को रिलीज़ किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट सबसे पहले चेक करने के लिए इसी पेज पर बने रहें.