IBPS RRB Clerk Score Card 2021 @ibps.in: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS), ने RRB CRP IX के तहत ग्रुप "B"- ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस क्लर्क) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोर कार्ड जारी कर दिए हैं. वे सभी उम्मीदवार, जो 19 सितंबर 2020 से 26 सितंबर 2020 तक और 02 जनवरी 2021 को आयोजित प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
IBPS RRB Clerk Score Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज के स्क्रॉल में दिख रहे IBPS RRB CRP IX के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आप एक नये पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे. यहां स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपनी डीटेल्स दर्ज करें और लॉगिन करें.
स्टेप 5: स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा. इसे डाउनलोड करें.
जो उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालिफाई हुए हैं, वे अब मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे. मेन्स परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी 2021 को किया जाएगा. मेन्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड फरवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं. मेन्स एग्जाम में पास होने पर उम्मीदवार मेरिट-प्रिफरेंस के आधार पर प्रोविजनल अलॉटमेंट के पात्र होंगे. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
स्कोरकार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें