CBSE 10th Result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं के परिणामों की घोषणा कर दी है. इसी के साथ 18 लाख छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in परिणाम चेक कर सकते हैं. इस बार सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट (CBSE Class 10 Result 2021) आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तय किया गया है.
CBSE 10th Results 2021 Live Updates: सीबीएसई बोर्ड 10वीं के रिजल्ट आज, देखें लाइव अपडेट्स
How to check CBSE 10th Result 2021: ऐसे चेक करें सीबीएसई 10वीं के नतीजे
> आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
> होम पेज पर दिख रहे 10वीं रिजल्ट 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
> इसके बाद रोल नंबर दर्ज करें.
> रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे आप डाउनलोड करके रख लें.
How to Download CBSE 10th Roll Number: ऐसे डाउनलोड करें रोल नंबर
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर ‘Roll Number Finder 2021’ के लिंक क्लिक करें.
स्टेप 3: सर्वर को सेलेक्ट करें और फिर ‘Continue’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4: 10वीं क्लास का ऑप्शन चुनें और मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करें.
स्टेप 5: इसके बाद आपका रोल नंबर स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट पहले ही जारी कर चुका है. इस बार कोरोना संकट की वजह से सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. साथ ही बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार करने का ऐलान किया था. बोर्ड के मुताबिक अगर कोई छात्र नंबरों से संतुष्ट नहीं होता तो कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर उसे दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा.