Haryana Board BSEH 12th Results 2019: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) कक्षा 12वीं (HBSE 12th Result 2019) के परिणाम की घोषणा कर दी है. जिन छात्रों ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट bseb.org.in पर जाकर देख सकते हैं. इस साल परीक्षा में 74.48% स्टूडेंट पास हुए हैं. आपको बता दें, पिछले कुछ सालों से कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के परिणाम एक ही दिन जारी किए गए थे, इस साल से कक्षा 12 को पहले ही घोषित किया जाएगा. बता दें, हरियाणा बोर्ड ने 10वीं-12वीं के लिए 1728 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित की थी. भिवानी जिले के दीपक कुमार के हैं. उन्होंने 500 में से 497 मार्क्स प्राप्त किए हैं. दीपक साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट हैं.
Haryana HBSE 12th Result 2019 : इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर देखें परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2- अब ‘what’s new’ सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3- "12th results 2019" लिंक पर क्लिक करें.
HBSE 12th Board result 2019 Live: कुछ ही देर में 12वीं के नतीजे, bseh.org.in पर देखें
स्टेप 4- अब रोल नंबर डालें.
स्टेप 5- आप पास हैं या फेल, स्क्रीन पर दिख जाएगा.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
बता दें, इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए 3,85,227 स्टू़डेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं कक्षा 12वीं में कुल 2,15,484 स्टू़डेंट्स ( रेगुलर और नॉन- रेगुलर) शामिल थे.
कैसा थे पिछले साल के कक्षा 12वीं के परिणाम
पिछले साल भी, हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) ने कक्षा 10वीं- 12वीं के परिणाम कक्षा 12वीं में 63.84% स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी. वहीं कक्षा 10वीं में 51.15% स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास में सफलता हासिल की थी.
ये थे साल 2018 में कक्षा 12वीं के टॉपर
- पिछले साल हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में टॉप हिसार के नवीन और हिना ने किया था. दोनों ही साइंस स्ट्रीम के छात्र थे और बोर्ड परीक्षा में 500 में से 491 मार्क्स हासिल किए थे.
-दूसरे स्थान पर साइंस स्ट्रीम की स्वीटी और आर्ट्स की गुरमीत को 489 मार्क्स मिले थे.
- तीसरे स्थान पर आर्ट्स स्ट्रीम की निशू रही जिन्होंने 488 मार्क्स हासिल किए थे.