
GSEB Gujarat Board HSC 12th Science Result 2023 Declared: गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने आज, 02 मई 2023 को गुजरात हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट एग्जाम (HSC) साइंस (कक्षा 12वीं साइंस) का रिजल्ट जारी कर दिया है. 12वीं क्लास का रिजल्ट सुबह 09 बजे जारी किया गया. स्टूडेंट्स अब गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स SMS के माध्यम से भी 12वीं साइंस का स्कोर चेक कर सकते हैं.
एसएमएस के माध्यम से गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 6357300971 पर अपना सीट नंबर सेंड करना होगा. रिवर्ट मैसेज में अपका रिजल्ट मिल जाएगा. गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
GSEB Gujarat Board HSC Result 2023 Updates: Check Here

Gujarat HSC 12th Science Board Result 2023: ऐसे चेक करें बोर्ड रिजल्ट
स्टेप 1: गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, गुजरात बोर्ड रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना सीट नंबर दर्ज करें.
स्टेप 4: गुजरात 12वीं बोर्ड साइंस रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
गुजरात बोर्ड एचएससी साइंस परीक्षा 14 मार्च, 2023 से 25 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थी. इस साल 1,07,663 छात्रों ने एचएससी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिनमें से 1,06,347 छात्रों ने परीक्षा दी थी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.